वसुंधरा का बड़ा बयान- जैसे श्रीकृष्ण द्रौपदी को बचाने आए, वैसे ही पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए आरक्षण पर लिया ये फैसला

Published : Sep 23, 2023, 07:26 PM IST
vasundhara raje 01

सार

भाजपा की परिवर्तन यात्राओं के गायब रहने वाली वसुंधरा राजे आखिरकार महिला आरक्षण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने के साथ फिर से वापस आ गईं हैं। 25 को पीएम की सभा से पहले आज वसुंधरा ने ही शक्ति प्रदर्शन कर दिया। 

जयपुर। अगामी 25 सितंबर सोमवार को राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम है। प्रदेश भर में निकल रही भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्राओं का सोमवार को समापन होगा। इस मौके पर जयपुर शहर में एक बड़ी रैली रखी गई है जिसमें 5 लाख कार्यकर्ताओं और नेताओं को बुलाया गया है।‌ इस रैली से पहले वसुंधरा राजे सुर्खियों से गायब थी, लेकिन अब वह लौट आई है।

वसुंधरा ने कहा कि राधा अष्टमी के दिन कई महिला साथी उन्हें रक्षा सूत्र बांधना चाहती थीं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे यहां इतना मान सम्मान और अपनापन मिलेगा। मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं।

परिवर्तन यात्राओं से नदारद थीं वसुंधरा
कई दिन से मीडिया में चर्चा थी कि वसुंधरा राजे भाजपा की परिवर्तन यात्राओं से नदारद हैं। जब यात्रा उनके जिले यानी झालावाड़ से होकर गुजरी तब भी वह उसमें शामिल नहीं थी। वह भाजपा के कार्यक्रमों से क्यों गायब थी ये भी कुछ पता नहीं चल रहा था। महिला आरक्षण बिल पास होने के साथ उन्होंने फिर से हुंकार भरी है।

पढ़ें सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की तस्वीर वायरल, अफवाहों का बाजार गर्म

महिला आरक्षण के लिए पीएम का जताया आभार
उन्होंने संसद में कहा कि भारतीय महिलाओं को सम्मान देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हैं। महिलाएं काफी समय से यही मांग कर रही थीं और प्रधानमंत्री ने इसे पूरा भी कर दिया। वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस तरह से द्रोपदी की रक्षा के लिए भगवान श्री कृष्णा आए थे उसी तरह से महिलाओं के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बड़ा फैसला लिया है।

पार्टी के बड़े नेताओं ने नहीं खोले पत्ते
राजस्थान में भाजपा का एक बड़ा धड़ा वसुंधरा राजे से किनारा रखता है। दूसरी ओर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वसुंधरा राजे को ही अपना नेता मानते हैं। पार्टी में आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया है, लेकिन फिर भी राजे के समर्थक उन्हें ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी