वसुंधरा का बड़ा बयान- जैसे श्रीकृष्ण द्रौपदी को बचाने आए, वैसे ही पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए आरक्षण पर लिया ये फैसला

भाजपा की परिवर्तन यात्राओं के गायब रहने वाली वसुंधरा राजे आखिरकार महिला आरक्षण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने के साथ फिर से वापस आ गईं हैं। 25 को पीएम की सभा से पहले आज वसुंधरा ने ही शक्ति प्रदर्शन कर दिया। 

जयपुर। अगामी 25 सितंबर सोमवार को राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम है। प्रदेश भर में निकल रही भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्राओं का सोमवार को समापन होगा। इस मौके पर जयपुर शहर में एक बड़ी रैली रखी गई है जिसमें 5 लाख कार्यकर्ताओं और नेताओं को बुलाया गया है।‌ इस रैली से पहले वसुंधरा राजे सुर्खियों से गायब थी, लेकिन अब वह लौट आई है।

वसुंधरा ने कहा कि राधा अष्टमी के दिन कई महिला साथी उन्हें रक्षा सूत्र बांधना चाहती थीं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे यहां इतना मान सम्मान और अपनापन मिलेगा। मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं।

Latest Videos

परिवर्तन यात्राओं से नदारद थीं वसुंधरा
कई दिन से मीडिया में चर्चा थी कि वसुंधरा राजे भाजपा की परिवर्तन यात्राओं से नदारद हैं। जब यात्रा उनके जिले यानी झालावाड़ से होकर गुजरी तब भी वह उसमें शामिल नहीं थी। वह भाजपा के कार्यक्रमों से क्यों गायब थी ये भी कुछ पता नहीं चल रहा था। महिला आरक्षण बिल पास होने के साथ उन्होंने फिर से हुंकार भरी है।

पढ़ें सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की तस्वीर वायरल, अफवाहों का बाजार गर्म

महिला आरक्षण के लिए पीएम का जताया आभार
उन्होंने संसद में कहा कि भारतीय महिलाओं को सम्मान देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हैं। महिलाएं काफी समय से यही मांग कर रही थीं और प्रधानमंत्री ने इसे पूरा भी कर दिया। वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस तरह से द्रोपदी की रक्षा के लिए भगवान श्री कृष्णा आए थे उसी तरह से महिलाओं के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बड़ा फैसला लिया है।

पार्टी के बड़े नेताओं ने नहीं खोले पत्ते
राजस्थान में भाजपा का एक बड़ा धड़ा वसुंधरा राजे से किनारा रखता है। दूसरी ओर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वसुंधरा राजे को ही अपना नेता मानते हैं। पार्टी में आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया है, लेकिन फिर भी राजे के समर्थक उन्हें ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts