राहुल गांधी की सभा में नाराज दिखे पायलट गुट के कार्यकर्ता, जानें क्या था कारण

राहुल गांधी की सभा आज जयपुर में आयोजित की गई थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं क संबोधित किया, लेकिन सभा में पोस्टर पर पायलट का फोटो न होने पर समर्थक कार्यकर्ता नाराज दिखे। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। कांग्रेस एक तरफ भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी होने और सीएम फेस के एक दर्जन दावेदार होने की बात कह रही है वहीं यही गुटबाजी या विवाद खुद कांग्रेस में भी सामने आ रहे हैं। भले ही आलाकमान ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच समझौता करवा दिया हो लेकिन अब भी दोनों के बीच वाद विवाद कई बार देखा जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान की राजधानी जयपुर से।

राहुल की सभा में लगे पोस्टर्स में पायलट का चेहरा नहीं
आज राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के नए पार्टी कार्यालय के निर्माण की नींव रखने के लिए आए थे। दोनों ने पहले पार्टी कार्यालय के नए भवन की नींव रखी और फिर मानसरोवर के पास हाउसिंग बोर्ड में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया। इस दौरान करीब 60 हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा के लिए ग्राउंड में जो पोस्टर लगाए गए उनमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का चेहरा नहीं था।  

पढ़ें पायलट समर्थक इस युवा नेता की रिहाई के लिए राजस्थान में हंगामा, पानी की टंकियों पर चढ़े समर्थक

पायलट समर्थक नाराज दिखे
पोस्टर्स में सचिन पायलट का चेहरा ना होना चर्चा का विषय बना रहा। इसको लेकर पायलट खेमे के कार्यकर्ता भी काफी नाराज दिखे। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक सचिन पायलट ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो अभी भी पायलट को आला कमान दरकिनार कर रहा है। दूसरी तरफ पायलट मौजूदा समय में केवल विधायक हैं, ये भी एक कारण हो सकता है कि तव्वजो न देने का।

खड़गे और राहुल का आना चुनावी प्रचार की शुरुआत
हालांकि अब देखना होगा कि इस विवाद को कैसे सुलझाया जाता है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह सभा चुनावी प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। भले ही यहां के लोकल नेता और मंत्री लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए हों लेकिन चुनाव के पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को साधने जयपुर आए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD