सार

पायलट समर्थक युवा नेता रमेश मीणा की रिहाई के लिए समर्थक जयपुर समेत कई जिलों में हंगामा कर रहे हैं। जयपुर में समर्थक पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं और रिहा न करने पर आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं। जबकि पायलय की ओर से कोई बयान तक नहीं आया है।

जयपुर। सचिन पायलट के जन्मदिन पर किसान और युवाओं के लिए वाहन रैली निकालने के मामले में फंसे पायलट समर्थक नरेश मीणा को बांरा जिले की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। कांग्रेस नेता को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पिछले तीन-चार दिन से राजस्थान के कई शहरों में समर्थकों ने नरेश मीणा की रिहाई के लिए हंगामा कर दिया है। 

पानी की टंकी पर नरेश के समर्थक
इस दौरान आज जयपुर और धौलपुर शहर में समर्थक पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। उनके हाथ में पेट्रोल की बोतलें हैं। नरेश मीणा समर्थक आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के कई अफसर उनको नीचे उतारने की कोशिश में लगे हैं।

पढ़ें थाने पहुंचे आरोपी को नमस्कार करना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर

पायलट और नरेश मीणा एक ही जिले के निवासी
नरेश मीणा पूर्व छात्र नेता है और राजस्थान के दौसा जिले का रहने वाला है। जिले में ही सचिन पायलट रहते हैं। कुछ दिन पहले जब सचिन पायलट का जन्मदिन था तो पायलट प्रदेश के बाहर थे। उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाया था, लेकिन नरेश मीणा ने बिना सरकारी अनुमति के ही बांरा जिले में दस किलोमीटर लंबी वाहन रैली निकाली था और पायलट के बर्थडे का तगड़ा माहौल बना दिया था। 

रैली निकालने के मामले में अरेस्ट
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस की ओर से एक्शन लिया गया और नरेश व उसके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए गए। बांरा जिले की मोठपुर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले नरेश मीणा को अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भेज दिया है।

मंत्री प्रमोद जैन भाया पर लगाए आरोप
तभी से नरेश मीणा के समर्थकों ने बांरा, कोटा, दौसा, जयपुर, धौलपुर में हंगामा शुरू कर दिया है। उन्होंने इस गिरफ्तारी के पीछे राजस्थान सरकार के ही मंत्री प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगाते हुए समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रमोद जैन भाया बांरा जिले से हैं और सरकार में मंत्री हैं। 

पायलट का अब तक कोई बयान नहीं
नरेश मीणा के समर्थक प्रदर्शन करने के साथ आत्महत्या की चेतावनी दे रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इतना घटनाक्रम होने के बाद भी सचिन पायलट इस पूरे मसले से काफी दूर हैं। न तो वे नरेश मीणा से मिलने पहुंचे और न ही नरेश को लेकर किसी तरह का बयान दिया है।