राजधानी एक्सप्रेस में मिला करोड़ों खजाना, सोने के बिस्किट, हार और लाखों कैश

Published : Oct 27, 2023, 02:53 PM IST
Rajdhani express.

सार

आरपीएफ ने कोटा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में तीन युवकों से करीब 6 करोड़ के सोने चांदी के जेवर और 28 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं।

कोटा। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपयों का खजाना मिला है। आरपीएफ ने तीन युवकों को पकड़ा है। तीनों युवकों को इनकम टैक्स अफसरों के हवाले कर दिया गया है। वे आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं कि ये खजाना वे कहां से लेकर आए और कहां ले जा रहे थे।

6 करोड़ से ज्यादा का माल पकड़ा
युवकों से रुपयों और सोने-चांदी के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है। सही कागजात और जानकरी में सब ठीक निकला तो इन्हें छोड़ दिया जाएगा। अगर जानकारी गलत निकली तो माल जब्ती के साथ तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राजस्थान के कोटा शहर से इस तरह का मामला सामने आया है। कोटा स्टेशन पर कल रात करीब छह करोड़ से भी ज्यादा का माल ट्रेन में पकड़ा गया है।

आरपीएफ अफसरों ने कोटा में उतारा
दरअसल विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में सख्ती का माहौल है। कोटा में आरपीएफ अफसरों ने बताया कि जवान दिल्ली में निजामुद्दीन स्टेशन पर मौजूद थे। वहां पर तीन संदिग्ध ट्रेन में चढ़ते दिखाई दिए। उनका पीछा किया और वह ट्रेन में वे जाकर बैठ गए। उन पर नजर रखी जाने लगी। इस बीच अधिकारियों को उनके बारे में सूचना दे दी गई। देर रात आरुपीएफ ने उन तीनों को लगेज के साथ कोटा में उतार लिया।

पढ़ें राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये

तलाशी में मिला दस किलो से ज्यादा सोना और कैश
कोटा स्टेशन पर उतारने के बाद जब बैग की तलाशी ली गई तो करीब दस किलो से ज्यादा सोने के जेवर और बिस्किट बरामद किए गए। साथ ही 28 लाख रुपए कैश भी मिला। तीनों मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दिलीप, प्रितेश और जितेन्द्र को हिरासत में ले लिया गया है। वे सोने चांदी के बारे में जानकारी नहीं दे सके हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।  

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी