राजस्थान से बड़ी खबर: सीएम गहलोत ने जारी की पांच गारंटी, देखें सरकार बनी तो क्या-क्या मिलेगा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पांच गारंटी जारी की है। इसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर छात्रों को मुफ्त लैपटॉप, गोबर की खरीद समेत कई सारे लाभ देने की गारंटी दी गई है।

जयपुर। राजस्थान में होने वाले चुनाव से ठीक पहले अब कांग्रेस ने जनता को गारंटी देना शुरू कर दिया है। गारंटी यानि अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनती है तो पार्टी जनता के लिए क्या-क्या करेगी, इस बात की गांरटी पहले से दी जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से कुल 15 गारंटी दी जाएगी। उसमें से दो गारंटी दो दिन पहले दी गई थी और अब आज पांच गारंटी दी गई है। सीएम अशोक गहलोत ने ये गारंटी जनता को दी है। गहलोत ने कहा कि मंहगाई राहत शिविर में 8 करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड बांटे गए हैं।

गारंटी नंबर 1
दरअसल पांच गारंटी गहलोत सरकार ने दी है। इनमें पहली गारंटी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पशुपालकों और किसानों के लिए होगी। सरकार ने पहली गारंटी दी है कि वे दो रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी। इस योजना को गोधन योजना कहा गया है। यह छत्तीसगढ़ में पहले से चल रही है। सरकार वहां पशुपालकों से गोबर खरीदती है और उसकी खाद बनाती है।

Latest Videos

गारंटी नंबर 2
इसके अलावा गहलोत ने कॉलेज के छात्रों को फ्री लैपटॉप देने की गारंटी दी है। उसके लिए कुछ नियम बनाए जाएंगे और उन नियमों को फॉलो करने वालों को ही लैपटॉप दिया जाएगा। इस गारंटी से युवा वर्ग को साधने की कोशिश की गई है।

गारंटी नंबर 3
तीसरी गारंटी है हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने की गारंटी। यानी कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है तो जिस तरह से मुफ्त शिक्षा जारी है उसी तरह से सभी बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा दी जाएगी और यह अनिवार्य होगी। इसके लिए कुछ नियम बनाए जाएंगे।

गारंटी नंबर 4
गहलोत ने चौथी गारंटी दी कि राजस्थान में अब प्राकृतिक आपदा आती है तो सरकार पंद्रह लाख रुपए का बीमा करेगी और इसी बीमा के अनुसार ही आपदा में हुई हानि की भरपाई की जाएगी।

गारंटी नंबर 5
पांचवी गारंटी गहलोत सरकार ने दी है कि सरकार फिर से सत्ता में आती है तो ओपीएस गारंटी कानून लाया जाएगा। यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर गारंटी कानून बनाएंगे। जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।

पढ़ें चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, झुंझनू आईं प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए की ये घोषणाएं

ये दो गारंटी पहले ही दी जा चुकी
इससे पहले दो गारंटी प्रियंका गांधी ने राजस्थान की जनता को दी है। पहली गारंटी है पांच सौ रुपए में सिलेंडर जो पहले 76 लाख परिवारों को मिल रहा था और अब एक करोड़ पांच लाख परिवारों को मिलेगा। उसके अलावा दूसरी गारंटी है महिलाओं को दस हजार रुपए सालाना देने की गारंटी, वह भी अगली सरकार से देय होगा।  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM