सोनिया गांधी को ‘कौन आलाकमान’ बोलना राजस्थान इस नेता को पड़ा भारी, तीसरी लिस्ट में भी नाम गायब

राजस्थान के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल का कांग्रेस की जारी की गई तीसरी लिस्ट में भी नाम नहीं है। कुछ महीनों पहले आलाकमान और सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी कहीं धारीवाल को भारी तो नहीं पड़ गई। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

जयपुर। कांग्रेस ने कल रात अपनी तीसरी जिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 नाम हैं। लिस्ट में दस से ज्यादा एमएलए रीपीट किए गए हैं और साथ ही एक मंत्री को भी फिर से टिकट दिया गया है। जबकि लंबा इंतजार कराने के बाद भी इस लिस्ट में उन नेताओं के नाम नहीं है जिन्होनें सोनिया गांधी और आलाकमान को चुनौती दी थी। इनमें सबसे ज्यादा परेशाना कोटा से विधायक और मौजूदा सरकार में यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल हैं।

कब मिलेगा टिकट किसी को पता नहीं
हालात ये हैं कि इतने सीनियर मंत्री होने के बाद भी पार्टी में उनके लिए कोई कुछ भी सीधे बोलने को तैयार नहीं हैं। उनको टिकट कब मिलेगा, जब ये सवाल कल जयपुर में एक नेता से पूछा गया तो उसका जवाब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दे दिया।

Latest Videos

दरअसल कल जब राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं पर ईडी के छापे पडे़ थे उसके बाद सीएम और अन्य सीनियर नेताओं ने पीसीसी के वॉर रूम में ईडी के खिलाफ पीसी की थी और स्थिति साफ की थी। इस पीसी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और शांति धारीवाल भी शामिल हुए थे। 

पीसी के बाद रंधावा का ये जवाब
पीसी के बाद मीडिया ने सुखजिंदर सिंह रंधावा से पूछा कि क्या शांति धारीवाल का टिकट कट गया है या उनको कब टिकट मिलेगा। इसके जवाब में पहले तो रंधावा मुस्कुराए और फिर कहा कि अभी इंतजार कीजिए, अभी बहुत कुछ आना बाकी है। इतनी जल्दी मत करिए। लोगों को लगा कि अब आने वाली लिस्ट में धारीवाल का नाम आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कल रात जो लिस्ट आई उसमें भी धारीवाल का नाम नहीं था।

पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 19 सीटों पर टिकट फाइनल

धारीवाल समेत तीन सीनियर नेताओं को अभी तक टिकट नहीं
शांति धारीवाल, महेश जोशी और धमेन्द्र राठौड़ इन तीनों सीनियर नेताओं ने कुछ महीनों पहले जयपुर में एक बैठक के दौरान आलाकमान के खिलाफ कटु वचन बोले थे। हांलाकि बाद में जब मामला उछला तो तीनों ने माफी मांगी। अब लग रहा है कि शायद यह माफी अभी तक मानी नहीं गई है। तीनों ही सीनियर नेताओं को अभी तक टिकट जारी नहीं किए गए हैं। जबकि उनसे कहीं जूनियर नेताओं के नाम तीन लिस्ट में शामिल किये जा चुके हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग