इस शहर में 3 हजार स्कूलों की छुट्टी, बच्चे नहीं मना पाए स्वतंत्रता दिवस का जश्न

राजस्थान में भारी बारिश के कारण जयपुर में स्वतंत्रता दिवस पर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। भारी बारिश के चलते कई स्कूलों में छुट्टी रही और सरकारी कार्यक्रम भी जल्द निपटाए गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 15, 2024 5:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के अस्सी फीसदी जिलों में आज रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट है। जयपुर में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। कल रात दो घंटे की बारिश ने स्मार्ट सिटी राजधानी का वो हाल किया कि आज स्वतंत्रता दिवस ही धुल गया। अधिकतर स्कूलों में बच्चे ही नहीं आए, जहां आए वहां उनकी संख्या बेहद कम रही। सरकारी स्तर पर होने वाले आयोजनों को भी जल्द से जल्द पूरा किया गया।

बारिश के कहर में कई बच्चे नहीं फहरा पाए तिरंगा

Latest Videos

दरअसल जयपुर में कल देर शाम से रात तक करीब दो घंटे बारिश हुई। बारिश के चलते आगरा रोड से लेकर वैशाली नगर, कालवाड़ क्षेत्र, प्रताप नगर, सांगानेर, पुराना शहर, आमेर, दिल्ली रोड, सीकर रोड समेत पूरे शहर में इतना पानी भर गया कि तीन से चार घंटो तक जाम के हालात बने रहे। उसके बाद कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित और अन्य अधिकारी शहर के दौरे पर निकले। हालात देखते हुए देर रात ही तमाम निजी और सरकारी स्कूलों में प्राईमरी कक्षाओं का आज का अवकाश कर दिया गया।

आज स्वतंत्रता दिवस, लेकिन 3 हजार से ज्यादा स्कूलों में छुट्टी

लगातार बारिश के चलते आज सवेरे शहर के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस मना जरूर लेकिन शहर के करीब तीन हजार से ज्यादा प्राईवेट स्कूलों ने भी बच्चों का अवकाश कर दिया। उनको स्कूल नहीं आने के मैसेज पहले ही पहुंच गए। स्कूलों में बिना बच्चों के ही स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। रही सरकारी स्तर पर आयोजन की तो पानी के बीच जयपुर में सीएम भजन लाल ने पहले बड़ी चौपड़ पर झंड़ा रोहण किया और उसके बाद एसएमएस स्टेडियम में हुए आयोजन में भी इसी हालात में ध्वज फहराया गया।

 

यह भी पढ़ें-पहली बार इस छोटे से कस्बे में बना था तरिंगा, आजादी के बाद लाल किले से फहराया था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh