राजस्थान के अलवर जिले में 100 बीघा जमीन पर रामकथा और शिव महापुराण का आयोजन हो रहा है। यह 21 मई तक जारी रहेगा।
27
राजस्थान के अलवर में 2100 यज्ञवेदी
राजस्थान के अलवर में होने वाले पूजा को देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि यहां एक साथ 2100 यज्ञवेदी पर हवन चल रहा है।
37
अलवर में 26 बीघा में फैली रसोई
अलवर में 26 बीघा में फैली रसोई और भंडारे में तीन लाख से ज्यादा लोगों के लिए खाना बना है। 21 मई को पांच लाख लोग एक दिन में प्रसाद लेंगे।
47
मौनी बाबा
यह आयोजन ऐसे संत की ओर से किया जा रहा है जो साल 2021 से मौन हैं, उनको मौनी बाबा कहा जाता है। वे बीटेक ग्रेजुएट हैं।
57
अलवर के धार्मिक पूजा
अलवर के धार्मिक पूजा में हर रोज 15 हजार से ज्यादा लोगों की रसोई करीब चार सौ हलवाई और उनके सहयोगी तैयार कर रहे हैं।
67
राजस्थान के अलवर होने वाले यज्ञ में मिले दान
राजस्थान के अलवर होने वाले यज्ञ में मिले दान में इतना अनाज आ चुका है कि रखने की जगह नहीं होने के कारण पचास लाख का अनाज तो बेचा जा चुका है।
77
सात बीघा में कथा पांडाल लगा
सात बीघा में कथा पांडाल लगा है, जिसमें हर रोज चालीस हजार लोग बैठते हैं, तीन सौ कूलर लगे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।