अलवर में 3 साल की मासूम पर जानलेवा हमला, घर से निकलते ही हुआ हादसा

राजस्थान के अलवर में महज तीन साल की बच्ची पर कुत्ते ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे बच्ची की जान तो बच गई, लेकिन उसका आधा चेहरा कुत्ते ने नोंछ लिया। जिससे उसके चेहरे पर करीब 20 से अधिक टांके आए हैं।

 

subodh kumar | Published : Jul 19, 2024 10:55 AM IST

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में स्थित खैरथल-तिजारा कस्बे में शुक्रवार को एक तीन बच्ची पास की दुकान से कुरकुरे लेने जा रही थी। तभी एक पागल कुत्ते ने बच्ची पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से बच्ची का चेहरा पूरी तरह फट गया। वह खून से लथपथ हो गई। ऐसे में तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां मासूम के चेहरे पर करीब 20 टांके आए। इसी के साथ आंख, कान और नाक पर भी चोटें आई हैं।

पागल कुत्ते की दहशत

Latest Videos

खैरथल तिजारा कस्बे के तीन गरुड़ी गांव में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। कुछ कुत्ते तो पागल जैसे हो गए हैं। वे इंसान नजर आते ही उन पर भोंकने लगते हैं। वे चलती गाड़ियों के पीछे भी भागते हैं। इससे हर समय हादसे का भय बना रहता है। युवा और अन्य लोग तो इनसे बचकर निकल जाते हैं। लेकिन बच्चों और बुजुर्गों की जान आफत में पड़ जाती है। ऐसा ही उस समय हुआ, जब बच्ची अपने घर से निकलकर पास की ही दुकान पर जा रही थी।

डेरा डालकर रहते हैं लोग

पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि हम लोग यहां डेरा डालकर रहते हैं। जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में जब बच्ची पास ही स्थित दुकान पर कुरकुरा लेने गई तो कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसे 20 टांके आए हैं। उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से कई बार पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। यही कारण है कि अब कुत्ते हर किसी पर हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पाली में भाई ने क्यों काट दी भाई की गर्दन, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आंख, कान, नाक भी क्षतिग्रस्त

अस्पताल में भर्ती बच्ची के चेहरे के साथ ही आंख, कान और नाक पर भी चोटें आई हैं। ये तो अच्छा हुआ कि कुछ लोगों ने देख लिया तो उसे तुरंत कुत्ते से छुड़ाया, अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी। बच्ची को अब बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  बीकानेर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गाड़ी में चिपकी लाशें

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां