इस अफसर के पास पोर्शे-डिफेंडर जैसी लक्जरी गाड़ियां, इतनी दौलत देख आंखें फट गईं

राजकॉम्प के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह पर ACB ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा। जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में हुई कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं।

जयपुर, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है। यह कार्रवाई जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में की गई। एसीबी को मिली शिकायत के अनुसार, छत्रपाल सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करके अवैध संपत्ति अर्जित की है।

अकूत दौलत देख अफसर भी हैरान

Latest Videos

एसीबी के DG रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जांच में पाया गया कि सिंह की संपत्ति उनकी वैध आय से 2.39 करोड़ रुपये (85.62 प्रतिशत) अधिक है। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत को जिम्मेदारी दी गई। सर्च वारंट के बाद आज सुबह से यह कार्रवाई शुरू हुई।

पोर्शे, डिफेंडर जैसी लक्जरी गाड़ियों की लगी थी लाइन  

जयपुर में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें रिधीराज अपार्टमेंट, महादेव नगर, और अन्य स्थान शामिल हैं। एसीबी की टीम ने विभिन्न दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ घर में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। छापेमारी के दौरान कई लग्जरी गाड़ियाँ जैसे पोर्श, डिफेंडर, और स्कॉर्पियो भी बरामद की गईं, जो सिंह के ठिकानों पर पाई गईं।

काली कमाई वाले मैनेजर की गाड़ियों से महंगे उनके नंबर

टीम ने जयपुर में स्थित राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के ऑफिस में भी छापा मारा। इसके अलावा, गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न ठिकानों पर भी एसीबी की टीम ने सर्च की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अफसरों ने बताया जो गाड़ियां मिली हैं , उनके नंबर यूनिक हैं। जिन्हें लेने के लिए ही लाखों रुपए की बोली लगती है।

राजस्थान के मंत्रियों से हुई मामले में बातचीत

इस पूरे मामले को लेकर कुछ दिन पहले मिनिस्टर किरोड़ी लाल मीणा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह से बातचीत की थी और उन्हें कई दस्तावेज सौंपे थे। यह डॉक्यूमेंट एसीबी के अधिकारियों को दिए गए थे और उसके बाद उन्होंने गुप्त रूप से जांच पड़ताल करने के बाद अब एक्शन लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी