2 पत्नियों वाले विधायक: एक रखती रोजा तो दूसरी करती करवाचौथ, दिलचस्प है लव स्टोरी

Karva Chauth 2024

 किशनपुर विधायक अमीन कागजी दो पत्नियों, रेशमा और मोनिका, के साथ अपनी पारिवारिक स्थिति को लेकर चर्चा में हैं। पहली पत्नी से चार बच्चों के पिता कागजी ने हाल ही में अपनी पूर्व सेक्रेटरी से दूसरी शादी की है।

जयपुर. हम बात कर रहे हैं राजस्थान की राजधानी जयपुर से किशनपुर विधानसभा सीट से विधायक अमीन कागजी की। कागजी वैसे तो मुस्लिम परिवार से हैं लेकिन हिंदू परिवारों में भी उनकी अच्छी पेंठ है और इसी कारण भी फिर से विधायक चुने गए हैं । उनके घर में मुस्लिम त्योहार के साथ ही हिंदू त्यौहार भी मनाए जाते हैं, जिनमें दिवाली करवा चौथ मुख्य है।

विधायक की एक बीवी रेशमा तो दूसरी है मोनिका 

Latest Videos

कुछ महीने पहले ही विधायक अमीन कागजी ने 50 वर्ष की आयु में दूसरा निकाह किया है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी, रेशमा को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की। यह जानकारी उन्होंने हाल ही अपने चुनावी एफिडेविट में दी थी, जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी मोनिका शर्मा कागजी का नाम भी शामिल किया है।

एक पत्नी से एक बेटा दूसरे से हैं 4 बच्चे

अमीन कागजी की पहली पत्नी से चार बच्चे हैं, और उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में भी अपनी पारिवारिक स्थिति का उल्लेख किया था। इस बार के चुनाव में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके पास दो पत्नियाँ हैं, जो उनकी व्यक्तिगत जीवन की एक नई परत को दर्शाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोनिका शर्मा कागजी उनकी पूर्व सेक्रेटरी रही हैं और अब उनके एक बेटी भी है।

 बेटी के निकाह से पहले खुद ने किया था निकाह 

अमीन कागजी अपने सार्वजनिक भाषणों में कई बार कह चुके हैं कि उनके घर में उनके लिए एक पत्नी रोजा रखती है और दूसरी पत्नी करवा चौथ का व्रत रखती है । यही कारण है जनता उन्हें लगातार पसंद कर रही है। वह इसी सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं । उनका दावा है अगर पार्टी चौथी बार भी उन्हें टिकट देती है , तो वह फिर से जीत दर्ज करके दिखाएंगे । सबसे बड़ी बात यह है कि जिस विधानसभा सीट से वह चुनाव लड़ते हैं वहां से उनके पैतृक निवास करीब 30 किलोमीटर दूर है। उसके बावजूद भी उनकी अच्छी लोकप्रियता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...