कौन है वो शख्स, जो जेल में आसाराम से एक मुलाकात के लिए चुकाएगा 5 लाख

Published : Oct 19, 2024, 11:06 AM ISTUpdated : Oct 19, 2024, 01:31 PM IST
 asaram bapu in central jail jodhpur

सार

जोधपुर जेल में बंद आसाराम से उनके बेटे नारायण साईं को मिलने की अनुमति मिल गई है। गुजरात हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है, लेकिन इस मुलाकात के लिए नारायण साईं को 5 लाख रुपये जमा करने होंगे।

जोधपुर. कथावाचक आसाराम, शिष्या से दुष्कर्म के मामले में 11 साल से जोधपुर जेल में बंद हैं। जेल में आसाराम के स्वास्थ्य स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में इलाज हुआ, लेकिन उसके बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। इसी बीच, गुजरात हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें आसाराम को उनके बेटे नारायण साई से मिलने की अनुमति दी गई है। लेकिन एक मीटिंग के लिए उसे 5 लाख रुपए जमा करने होंगे।

आसाराम से 4 घंटे की मुलाकात के लिए भेटा चुकाएगा 5 लाख

गौरतलब है कि नारायण साई भी सूरत सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद, कोर्ट ने चार घंटे की मुलाकात की अनुमति दी, लेकिन इसके लिए उसे 5 लाख रुपए जमा करने होंगे। यह मुलाकात जोधपुर जेल में होगी और इस दौरान केवल पिता-पुत्र की ही उपस्थिति होगी। अन्य किसी परिवार के सदस्य को मिलने की अनुमति नहीं है।

बापू से मिलना चाहता है नारायाण साई

नारायण ने कोर्ट में तर्क दिया था कि उसके पिता की तबियत खराब है, इसलिए वह उनसे मिलना चाहता है। इससे पहले दोनों के बीच कभी मुलाकात नहीं हुई थी। आसाराम ने कई बार पैरोल मांगी, लेकिन उन्हें कभी मंजूरी नहीं मिली। हालांकि, हाल ही में एक बार स्वास्थ्य कारणों से उन्हें पैरोल मिली थी, लेकिन इस दौरान किसी से मिलने की अनुमति नहीं थी।

गुजरात हाईकोर्ट ने दी मुलाकात की अनुमति

गुजरात हाईकोर्ट ने इस मुलाकात की अनुमति मानवीय आधार पर दी है। नारायण साई को पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हवाई मार्ग से जोधपुर लाया जाएगा। मुलाकात के दौरान किसी अन्य व्यक्ति को उपस्थित नहीं रहने दिया जाएगा, जिससे कि सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखा जा सके। कोर्ट का यह फैसला उन दोनों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर