राजस्थान में किसका चला जादू, जाने कौन निकला फायरब्रांड नेता...राहुल-प्रियंका का क्या रहा कमाल

Published : Dec 04, 2023, 01:10 PM ISTUpdated : Dec 04, 2023, 01:11 PM IST
rajasthan assembly election results 2023

सार

राजस्थान चुनाव में मोदी मैजिक ऐसा चला कि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली। कांग्रेस का किला इस तरह ढहाया कि कई मंत्री चुनाव हार गए। लेकिन प्रियंका-राहुल गांधी ने जहां-जहां रैली सभाएं की वहां पर प्रत्याशी चुनाव हार गए।

जयपुर. राजस्थान में चुनाव का शोर अब थम चुका है। अब चर्चा है तो केवल मुख्यमंत्री के पद को लेकर, जिसका भी एक से दो दिन में पता चल जाएगा। इस बार राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, भाजपा से प्रधानमंत्री मोदी खुद मैदान में डटे रहे। इन्होंने राजस्थान की जनता को साधने के लिए क्या कुछ नहीं किया। कई इलाकों में रोड शो किए तो कहीं सभा की।

मोदी और राहुल का कहां और कितना चला जादू

राजस्थान चुनाव की जनता के लिए फायर ब्रांड नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने राजस्थान में 14 सभा और दो रोड शो किए। 104 सीटों पर उन्होंने अपना प्रभाव डाला। इनमें से 66 सीट पर भाजपा ने जीत भी हासिल की। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने राजस्थान में 12 सभा की और 60 सीटों पर अपना प्रभाव डाला लेकिन इनमें से केवल 23 सीट पर ही कांग्रेस जीत पाई।

प्रियंका गांधी कितना दिखा पाईं कमाल

इसी तरह से प्रियंका गांधी ने राजस्थान में कुल 6 सभा की। इन्होंने अपनी सभाओं के जरिए 74 सीटों पर प्रभाव डाला लेकिन कांग्रेस केवल 9 सीटों पर ही जीत कर सिमट गई। राजनीतिक जानकारी के अनुसार कांग्रेस हो या फिर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फायर ब्रांड नेता बन चुके हैं। जिनके रोड शो करने मात्र से ही उसे विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी का प्रभाव बढ़ता है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह