बीजेपी ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया हार गए। वहीं अशोक गहलोत के आधे से ज्यादा मंत्री भी चुनाव हार गए हैं।
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत हुई है। इसी बीच अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बार के चुनाव में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। सत्ता में वापसी करने वाले दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए हैं। जिसमें बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं कांग्रेस सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री भी चुनाव हार गए हैं।
अशोक गहलोत के 17 मंत्री हार गए चुनाव
लाल डायरी लाने वाले राजेंद्र गुढा भी हारे चुनाव
राजस्थान में लाल डायरी का मुद्दा सामने लाने वाले गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढा ने कांग्रेस को हरवाने का काम किया ही है। लेकिन वह खुद भी हार गए हैं। राजेंद्र सिंह गुढ़ा सैनिक कल्याण स्वतंत्र शिवसेना हारे तीसरे नंबर पर 10082 उदयपुरवाटी
गहलोत के इन तीन मंत्रियों ने नहीं लड़ा चुनाव