अशोक गहलोत के आधे से ज्यादा मंत्री हारे चुनाव, तो BJP के ये दिग्गज नेता भी नहीं जीते

Published : Dec 03, 2023, 07:08 PM IST
 Ashok Gehlot government Many ministers lost elections

सार

बीजेपी ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया हार गए। वहीं अशोक गहलोत के आधे से ज्यादा मंत्री भी चुनाव हार गए हैं।

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत हुई है। इसी बीच अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बार के चुनाव में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। सत्ता में वापसी करने वाले दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए हैं। जिसमें बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं कांग्रेस सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री भी चुनाव हार गए हैं।

अशोक गहलोत के 17 मंत्री हार गए चुनाव

  • बीडी कल्ला ​शिक्षा मंत्री हारे 20194 बीकानेर प​श्चिम ......
  • परसादीलाल मीण चिकित्सा मंत्री हारे लालसोठ 47419...........
  • रामलाल जाट राजस्व हारे 35885 मांडल 35878..........
  • प्रमोद भाया खनन मंत्री हारे 5861 अंता
  • विश्वेंद्र सिंह पर्यटन हार 7895 डीग कुम्हेर
  • रमेशचंद मीणा पंचायत राज मंत्री हार 43834 सपोटरा
  • उदयलाल आंजना कॉपरेटिव मंत्री हारे 3845 निम्बेहड़ा
  • प्रतापसिंह खाचरियावास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति हार 28329 सिविल लाइंस
  • साले मोहम्मद अल्पसंख्यक विभाग हार 35427 पोकरण
  • ममता भूपेश महिला एवं बाल विकास हार 9567 सिकराई
  • भजनलाल जाटव पीडब्लूडी हार 7156 वैर
  • गोविंद राम मेघवाल आपदा प्रबंधन हारे 17374 खाजूवाला
  • शकुंतला रावत उद्योग हार 15966 बानसूर तीसरे नंबर पर रहीं
  • जाहिदा खान विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी स्वतंत्र हार 20516 कांमा तीसरे नंबर पर
  • भंवरसिंह भाटी ऊर्जा स्वतंत्र हारे 32933 कोलायत
  • राजेंद्र सिंह यादव उच्च ​शिक्षा स्वतंत्र हार 321 कोटपूतली
  • सुखराम ​विश्नोई श्रम स्वतंत्र हार साचौर हार 4671

लाल डायरी लाने वाले राजेंद्र गुढा भी हारे चुनाव

राजस्थान में लाल डायरी का मुद्दा सामने लाने वाले गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढा ने कांग्रेस को हरवाने का काम किया ही है। लेकिन वह खुद भी हार गए हैं। राजेंद्र ​सिंह गुढ़ा सैनिक कल्याण स्वतंत्र ​शिवसेना हारे तीसरे नंबर पर 10082 उदयपुरवाटी

गहलोत के इन तीन मंत्रियों ने नहीं लड़ा चुनाव

  • हेमाराम चौधरी वन पर्यावारण नहीं लड़ा
  •  लालचंद कटारिया कृ​षि मंत्री  ने नहीं लड़ा चुनाव
  •  कांग्रेस के सीनियर नेता और मंत्री महेश जोशी ने भी चुनाव नहीं लड़ा। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी