
बारां. एक पति ने गर्लफ्रैंड के चक्कर में आकर अपनी ही बीवी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी अपने पति को प्रेमिका से मिलने से मना किया करती थी। बस यही बात उसे ठीक नहीं लगती थी। जिसके कारण आए दिन पति पत्नी के बीच झगड़ होता था। इस झगड़े ने एक दिन हिंसक रूप ले लिया। पति ने अपनी प्रेमिका और एक साथी के साथ मिलकर न सिर्फ अपनी ही पत्नी को मार डाला, बल्कि उसके शरीर के कांच के टुकड़े भर दिए।
फरार है आरोपी और उसकी प्रेमिका
राजस्थान के बारां जिले के अंत थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया। मामला तामखेड़ा गांव का है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में आरोपी पति के पिता ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है।
आरोपी के दो बेटियां और एक बेटा
पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में हत्या की धाराओं में यह मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ साल पहले विष्णु मीणा का सुमन मीणा से विवाह हुआ था। दोनों के तीन बच्चे हैं। उनके दो बेटियां और एक बेटा है।लेकिन कुछ समय से विष्णु का चक्कर सुनीता नाम की एक महिला से चल रहा था। इस बारे में परिवार के लोगों ने विरोध किया तो विष्णु कुछ दिन के लिए घर छोड़कर चला गया।
सुनीता के साथ मिलकर सुमन की हत्या
आज दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि विष्णु की पत्नी सुमन मीणा की हत्या कर दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला उसके गले में कांच के टुकड़े भर दिए गए थे और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में विष्णु के पिता सोहनलाल को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो सोहनलाल ने पुलिस को सब सच बता दिया।
प्रेमिका से मिलने मना करती थी पत्नी
सोहनलाल ने अपने बेटे विष्णु के बारे में पुलिस को जानकारी दी की सुनीता और भगवती नाम के एक लड़के के साथ मिलकर विष्णु ने ही सुमन मीणा की हत्या की है। सुमन कई दिनों से विष्णु को समझा रही थी कि वह सुनीता के पास जाना बंद कर दे, लेकिन विष्णु नहीं माना। आखिर आज दोपहर में जब विष्णु घर आया तो पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और इस झगड़े के बाद विष्णु ने अपनी पत्नी सुमन की हत्या कर दी। हत्या में सुनीता और भगवती नाम के एक लड़के ने भी साथ दिया, अब तीनों फरार हैं। तीनों की तलाश की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।