राजस्थान में सरकार बदलते ही काट दी जोधपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की लाइट, जानिये क्या है कारण

Published : Dec 16, 2023, 07:13 PM IST
lights cut

सार

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को उनके पिता अशोक गहलोत के सीएम पद से हटते ही बड़ा झटका लगा है। जिस स्टेडियम का लाइट बिल लाखों रुपए होने के बावजूद अभी तक नहीं कटा था, वह सीएम पद हटते ही काट दिया गया है।

जयपुर. कहते हैं इंसान का वक्त तब तक ही रहता है। जब तक की वह कुर्सी पर होता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान में नजर आ रहा है। यहां अशोक गहलोत सीएम थे तब तक ठीक था, लेकिन जैसे ही वे सीएम पद से हटे, जोधपुर में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बिजली काट दी। दरअसल अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और बरखतुल्ला खां स्टेडियम भी उनके अंडर में आता है।

महज विधायक रह गए अशोक गहलोत

सरकार बदल गई और राज बदलते ही काज भी बदल गए। कल तक जो सीएम थे अब वे सिर्फ एक विधायक हैं। हम बात कर रहे हैं पूर्व सीएम अशोक गहलोत की। गहलोत का राज गया और बीजेपी का राज आ गया। बीजेपी का राज आते ही जो सबसे पहले प्रहार हुआ है वह जूनियर गहलोत पर हुआ है। जूनियर गहलोत यानी वैभव गहलोत फिलहाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उनके अंडर में राजस्थान का पूरा क्रिकेट आता है। जल्द ही आईपीलए शुरू होने वाले है। उसके कुछ मैच राजस्थान के दो इंटरनेशन मैदानों में भी होने हैं।

जोधपुर स्थित स्टेडियम की काटी लाइट

दरअसल जोधपुर में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बरखतुल्ला खां स्टेडियम की बिजली सप्लाई काट दी गई है। बताया जा रहा है कि कई महीनों से बिजली का बिल लगातार ड्यू है और यह इतना ड्यू हो गया है कि यह राशि करीब एक करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इस राशि का भुगतान नहीं किया गया। वैभव गहलोत को इस बारे में कई बार बिजली विभाग से लैटर भी गए लेकिन फिर भी बिल बकाया ही चलता रहा। उनके पिता सीएम थे।

सरकार बदलते ही काट दिया कनेक्शन

बताया जा रहा है कि 13 दिसम्बर को ही यह कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली और ट्यूबवैल दोनो के बिल बकाया चल रहे हैं। कुछ समय पहले जोधपुर विकास प्राधिकरण ओर आरसीए का एमओयू हुआ था। उसके बाद जेडीए ने यहां कुछ काम कराए थे। जब से बिल बिकाया रहा तब से दोनो पक्ष एक दूसरे पर टालते रहे, नतीजा अब कनेक्शन काट दिए गए।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी