न कोई बिजनेस न कोई रेड...फिर भी एक दिन में 50 लाख की इनकम, करोड़ों रुपयों का लगा ढेर

Published : Dec 16, 2023, 01:39 PM IST
Shri Sawariya seth Sai Mandir

सार

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के सांवलिया मंदिर की गिनती देश के सबसे अमीर मंदिरों में होती है। यहां हर महीने करोड़ों रूपए का चढ़ावा आता है। लेकिन इस बार भक्तों ने इतना दान किया है कि सारे  रिकॉर्ड टूट गए। चार दिन तक महीनों नोटों की गिनती की है।

चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). जब भी बात मंदिरों में आने वाले चढ़ावे की होती है तो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का सांवलिया मंदिर जुबान पर अपने आप ही आ जाता है। जहां हर महीने करोड़ों रुपए चढ़ावे के आते हैं। केवल इतना ही नहीं यहां भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर सोने और चांदी के जेवरात भी चढ़ाते हैं। इस बार राजस्थान के इस मंदिर ने चढ़ावे के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां एक महीने में भक्तों ने 17.19 करोड रुपए का चढ़ावा दिया। इतना ही नहीं 659 ग्राम सोना और करीब 57 किलो चांदी भी चढ़ावे में आई है।

आज से पहले इतना चढ़ावा कभी नहीं आया

मंदिर मंडल के सदस्य संजय ने बताया कि हर बार महीने भर से चढ़ावे की गिनती की जाती है। इस बार दिवाली का त्योंहार रहा और साथ ही इस बार चुनाव का भी माहौल रहा। संभव है कि इस कारण भक्तों और चढ़ावे की संख्या ज्यादा रही हैं। इस बार जितना चढ़ावा आया है, उतना आज से पहले कभी नहीं आया है। लेकिन इस बार 17 करोड़ से भी ज्यादा की धनराशि भगवान को भेंट की गई है।

विदेश से भी भक्त दान करने आते हैं रुपए

आपको बता दे की राजस्थान का यह एक इकलौता ऐसा मंदिर है जहां भक्त न केवल जाकर चढ़ावा देते हैं, बल्कि मनी ऑर्डर के जरिए भी भगवान को चढ़ावा भेजा जाता है। इस मंदिर में औसतन हर महीने भेंट की गणना की जाती है। हर महीने बारह से पंद्रह करोड़ रुपए की धनराशि भेंट में आती है। इसके अलावा सोने और चांदी से भी भंडार भर जाते हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी