लोकसभा चुनाव के बीच में राजस्थान में बुलडोजर की एंट्री , भाजपा नेता किन के घरों पर बुलडोजर चलवा रहे.... खुद सुन लीजिए

Published : Apr 12, 2024, 07:04 PM ISTUpdated : Apr 12, 2024, 08:24 PM IST
kailash choudhary

सार

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और सांसाद कैलाश चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे आचार संहिता खत्म होते ही बुलडोजर चलवाने की बात कह रहे हैं।

बाड़मेर. राजस्थान के एक भाजपा नेता ने साफ कह दिया है कि चुनाव होते ही भू माफिया और बजरी माफिया के ठिकानों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यूपी में योगी सरकार बुलडोजर चलवा रही है। उसी प्रकार राजस्थान में भी माफियाओं के ठिकानों पर बुलडोजर चलते नजर आएंगे।

डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल

राजस्थान के बाड़मेर जिले से लोकसभा सांसद और भाजपा नेता कैलाश चौधरी चर्चा में है। उनका करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको चुनावी सभा के दौरान का बताया जा रहा है । इस वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि भू माफिया , बजरी माफिया, और धमकी माफिया की खैर नहीं है। एक बार आचार संहिता समाप्त हो जाए , उसके बाद एक-एक माफिया के घर पर बुलडोजर चलवा देंगे । जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी बाबा बुलडोजर चलवा रहे हैं, उस तरह से राजस्थान में भी अब जल्द ही बुलडोजर चला हुआ देखने को मिलेगा। चौधरी के वीडियो पर तालियां भी बजती सुनाई दे रही है और यह वीडियो वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि आज बाड़मेर में ही कैलाश चौधरी के पक्ष में सभा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाड़मेर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर

अजीबो गरीब बयान से सुर्खियां बटोर रहे नेता

लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता जीतने के चक्कर में अजीबो गरीब बयान भी देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हालही एक कांग्रेस नेता ने यहां तक कह दिया था कि मुझे वोट दो जीत गया तो चांद तक सोने की सीढ़ियां बनवा दूंगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे 30 साल तक वोट देना होगा। इन दिनों चुनाव के चक्कर में नेता बड़े से बड़ा वादा करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी