देवरानी के कमरे में चुपके से घुसी जेठानी ने कर दिया कांड, वायरल हो रहा वीडियो

राजस्थान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में जेठानी देवरानी के कमरे में चुपके से जाती है और पलंग पर सोए बच्चे को दवा पिलाकर आ जाती है। फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

subodh kumar | Published : May 24, 2024 12:44 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में देवरानी और जेठानी के बीच विवाद का बदला जेठानी देवरानी के बच्चे से लेती नजर आ रही है। देवरानी के बच्चे को जेठानी चुपके से कमरे में घुसकर कुछ पिलाकर निकलती है। बताया जा रहा है कि वह कुछ जहरीला पदार्थ पिलाती है। इस मामले ने पूरे राजस्थान में हड़कंप मचा दिया है।

डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल

राजस्थान में करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला एक छोटे बच्चों को ड्रॉपर की मदद से कुछ दवा जबरन पिलाती नजर आ रही है। इसे जहर बताया जा रहा है। हालांकि बाद में बच्चे को अस्पताल ले जाने के बारे में और उसे भर्ती करने के बारे में जानकारी मिली है।‌ इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले की पुलिस एक्टिव हो गई है। यह वीडियो देवरानी और जेठानी के बीच के विवाद का परिणाम बताया जा रहा है।

जेठानी ने देवरानी के बेटे को पिलाया जहर

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे बाड़मेर के भदेसर इलाके में रहने वाले मुकेश प्रजापति के बेटे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देवरानी के बेटे को जेठानी जहर पिलाने आई थी और उसने इसमें लगभग सफलता हासिल भी कर ली थी। मां ने छुपा कर मोबाइल फोन रखा और इस मोबाइल फोन में यह पूरी घटना कैद हो गई।

यह भी पढ़ें : 70 की उम्र में बुजुर्ग लाया 20 साल छोटी दुल्हन, शादी होते ही पत्नी ने कर दिया कांड

बाड़मेर पुलिस को टैग किया वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने ऐसे बाड़मेर पुलिस को टैग किया है। बाड़मेर पुलिस ने अब इस पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि मुकेश प्रजापत नाम के व्यक्ति के घर जाकर जांच पड़ताल की गई है। वहां ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। घर में बच्चे होने के बारे में जानकारी जरूर मिली है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ किया वो काम, शर्म से पानी पानी हो गई, बैरंग लौटी फिर बारात

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

OM Birla और K. Suresh में कौन ज्यादा धनवान, जानिए दोनों के पास कितना पैसा?
'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav
OM Birla VS K. Suresh: स्पीकर बनने की रेस में कौन है आगे? जानें लोकसभा का नंबर गेम
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब
JP Nadda LIVE: बीजेपी मुख्यालय में #DarkDaysOfEmergency पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया