पहली वर्षगांठ पर भजनलाल सरकार की 15 बड़ी घोषणाएं...जानें किसे क्या मिला?

Published : Dec 13, 2024, 03:37 PM IST
Bhajanlal government of Rajasthan

सार

राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर 15 बड़ी घोषणाएं की गईं। किसानों, पशुपालकों, महिलाओं और छात्रों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 दिसंबर को विशेष प्रोजेक्ट उद्घाटन।

जयपुर। भजनलाल सरकार 15 दिसंबर को राजस्थान में अपना पहला साल पूरा करने जा रही है। इस मौके पर बड़ा आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। लेकिन इस उत्सव की शुरुआत आज से ही हो गई है। सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए 15 बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनका उद्घाटन अजमेर जिले में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में किया गया।

किसानों और पशुपालकों को राहत

1. किसानों को सम्मान निधि: 70 लाख किसानों के बैंक खातों में 700 करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए।

2. दूध पर अतिरिक्त लाभ: 3.25 लाख पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर की दर से 200 करोड़ रुपये का अनुदान।

3. ब्याज मुक्त ऋण: 20,000 गोपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण।

4. सोलर पंप: 15,000 किसानों के लिए सोलर पंप हेतु 300 करोड़ रुपये का प्रावधान।

5. फव्वारा और ड्रिप सिस्टम: 15,000 किसानों को फव्वारा और ड्रिप सिस्टम के लिए 29 करोड़ रुपये।

6. फार्म पोंड और पाइपलाइन: 14,200 किसानों को फार्म पोंड और पाइपलाइन के लिए 96 करोड़ रुपये।

अन्य प्रमुख घोषणाएं

7. छात्राओं के लिए कृषि अध्ययन: 10,000 छात्राओं के लिए कृषि अध्ययन हेतु 22 करोड़ रुपये।

8. सौर ऊर्जा संयंत्र: 8,000 सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए 80 करोड़ रुपये।

9. वन मित्रों की सुरक्षा: 5,000 वन मित्रों को सुरक्षा किट।

10. गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन: 100 गौशालाओं में गाय के गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन स्थापित।

11. पशु बीमा योजना: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत।

12. ऊंट संरक्षण मिशन: ऊंट संरक्षण और विकास के लिए विशेष योजना।

13. 200 नये बल्क मिल्क कूलर्स और 1000 दूध संकलन केन्द्र भी सरकार ने स्थापित किए हैं।

14. 150 पैक्स गोदाम निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपये सरकार ने स्वीकृत किए हैं और जल्द ही काम शुरू करने की तैयारी है।

17 दिसंबर को बड़ा प्रोजेक्ट

17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3000 करोड़ रुपये की लागत वाली जल परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के लाखों लोगों की पानी की समस्या को हल करने में मदद करेगी।

 

ये भी पढ़ें…

छी-छी...इतना घटिया काम!, जयपुर की जनता से नहीं थी ये उम्मीद, शर्म से झुका सिर

जिंदा बच्चे को कुतर गए चूहे, अस्पताल में चल रहा था इलाज, खा गए मासूम का पैर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी