सार

जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज के दौरान 10 साल के बच्चे की मौत। चूहे के काटने से हालत बिगड़ी, अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल।

जयपुर। जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में ब्लड कैंसर से पीड़ित 10 साल के बच्चे अंश की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, बच्चे की हालत गंभीर थी और उसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया गयाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दर्दनाक घटना के बीच अस्पताल की लापरवाही भी उजागर हुई है, जिसमें चूहे द्वारा बच्चे का पैर कुतरने की घटना ने सबको चौंका दिया।

चूहे के काटने से बच्चे की हालत बिगड़ी

बच्चे के परिजनों ने बताया कि 11 दिसंबर को अंश को ओंकोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार रात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब परिजनों ने कंबल हटाया, तो उन्होंने देखा कि चूहा बच्चे का पैर कुतरकर भाग गया। पैर से खून बह रहा था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। स्टाफ ने केवल पट्टी बांधकर मामले को टाल दिया।

गंदगी और चूहों का आतंक

परिजनों ने शिकायत की कि इंस्टीट्यूट में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। वार्ड में सफाई का अभाव है, पंखों पर धूल जमी है और बैड के आसपास मकड़ी के जाले हैं। अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है। मरीजों के परिजन खुद छत और दीवारों के छेद बंद करने में जुटे हुए हैं।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दूसरी ओर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने कहा कि गंदगी और चूहों की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।

आश्वासन नहीं, ठोस कदम की दरकार

अंश की मौत ने अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा में गंभीर खामियां उजागर की हैं। परिजनों और अन्य मरीजों का कहना है कि प्रशासन को जिम्मेदारी लेते हुए अस्पताल की सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था तुरंत सुधारनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

ये भी पढ़ें…

राजस्थान में ब्याह कर आई पाकिस्तान की दुल्हन, अब सुर्खियां बटोर रही शादी ये...

नामी गैंगस्टर को देखने कोर्ट पहुंचे लोग,पुलिस ने खोला राज तो मुस्कराते हुए निकले