सार
राजस्थान के डीडवाना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां जुटाई।
डीडवाना। राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी कोर्ट में शुक्रवार को भारी भीड़ जुटी, जब हाल ही में गिरफ्तार किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 सदस्यों को पेश किया गया। पुलिस ने शफीक खान, सरफराज खान, फहीम खान और शोएब खान को डीडवाना के व्यापारियों से फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इनकी 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इन चारों ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का मुख्य सरगना रोहित गोदारा का खास बताया था और उसके नाम से ही फिरौती मांग रहे थे। जब पुलिस ने बताया कि ये साधारण बदमाश है तो कोर्ट में गैंगस्टर को देखने आए लोग हंसते हुए चल दिए।
लांरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बता मांगते थे फिरौती
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इंटरनेशनल वॉइस कॉल और मैसेज के जरिए व्यापारियों को धमकाया और खुद को लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया। इन अपराधियों ने डीडवाना के 5 व्यापारियों से लाखों रुपए की फिरौती मांगी। तीन व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए बड़ी कार्रवाई की।
दो आरोपियों की पुलिस को मिली रिमांड
पुलिस ने कोर्ट में यह तर्क दिया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, लेकिन अभी और भी खुलासे होना बाकी हैं। पुलिस ने विशेष रूप से शफीक खान और फहीम खान की दो दिन की अतिरिक्त रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। वहीं अन्य दो आरोपी सरफराज खान और शोएब खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपियों को देखने के लिए कोर्ट के बाहर लगा रहा मजमा
आरोपियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गए। कुचामन थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि इतनी भीड़ और अपराधियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। लोगों को उन पर गुस्सा आ रहा था क्योंकि उन्होंने शहर में दहशत का माहौल बनाया था। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोग जुड़े हो सकते हैं। डीडवाना जिले में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों ने व्यापारियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें…
राजस्थान में ब्याह कर आई पाकिस्तान की दुल्हन, अब सुर्खियां बटोर रही शादी ये...
ठंडे पकौड़े का मामला पहुंचा कोर्ट, जज ने कहा रहम नहीं करेंगे, दी चौंकाने वाली सजा