पुलिस भर्ती पर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, नहीं मिलेगी OBC आरक्षण में ये छूट

राजस्थान सरकार ने ओबीसी आरक्षण के तहत उम्र में मिलने वाली 5 साल की छूट को खत्म कर दिया है। जिसके चलते विपक्ष ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है।

जयपुर. राजस्थान सरकार ने पुलिस भर्ती में मिलने वाले ओबीसी आरक्षण को खत्म कर दिया है। पहले ओबीसी में आनेवाले कैंडिडेट को 5 साल की छूट मिलती थी। लेकिन अब वह बंद कर दी है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी सियासी जंग छिड़ गई है। इस मामले में अब विधानसभा में भी हंगामा शुरू हो गया है।

चार लाख भर्ती की घोषणा

Latest Videos

राजस्थान सरकार ने हाल ही में चार लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। सरकार आने वाले 4.5 साल में 4 लाख से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्तियां करेगी। इसमें आरक्षण के नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा।लेकिन इस बीच एक ऐसी भर्ती है। जिसमें ओबीसी आरक्षण को लेकर 5 साल की जो अनिवार्यता है। उसे फिलहाल खत्म कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार के खिलाफ और पक्ष में लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं ।

5 साल की छूट खत्म

दरअसल राजस्थान पुलिस सेवा में ओबीसी वर्ग को दी जाने वाली 5 साल की छूट को सरकार ने पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।‌ इस संबंध में कार्मिक विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया गया है।‌ नोटिस जारी होने के बाद अब राजस्थान विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल पहले ओबीसी वर्ग को राजस्थान पुलिस सेवा भर्ती नियमों में 5 साल की छूट दी जाती थी।‌ उदाहरण के तौर पर अगर सामान्य वर्ग की भर्ती आयु सीमा 20 साल होती थी तो ओबीसी वर्ग को 25 साल तक भर्ती के लिए वैध माना जाता था।‌ लेकिन अब कार्मिक विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी दिनेश कुमार शर्मा ने आदेश निकाला है कि 16 अप्रैल 2021 से 5 वर्ष की यह छूट निरस्त कर दी गई है।‌ उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार में 2021 के बाद कोई भी पुलिस भर्ती नहीं हुई है।‌

यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ में छिपकली गलने तक चाय उबाली और पी गई 22 साल की लड़की, फिर जो हुआ...

कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला

इस मामले को लेकर कांग्रेस के विधायक हरीश चौधरी ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भजनलाल सरकार ने अपनी राजशाही सोच को दर्शा दिया है। हम लोग सदन से लेकर सड़क तक सरकार की कार्रवाई का विरोध करेंगे। उधर ओबीसी वर्ग के कई नेताओं ने भी कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी के सुर में सुर मिलाया है। उनका कहना है कि ओबीसी वर्ग पर यह कुठाराघात सहन नहीं होगा। सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : सीकर में सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड, कार के अंदर मारी गोली, ये थी टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'