बुर्खा पहनने का दबाव, नमाज की मजबूरी, छात्राओं से गैंगरेप के बाद आज ये इलाका बंद

Published : Feb 21, 2025, 11:44 AM IST
Jaipur  News

सार

Rajasthan News: जयपुर में नाबालिग छात्राओं के साथ गैंगरेप की घटना के बाद विरोध तेज हो गया है। बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने के दबाव समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। आज राजस्थान के बिजयनगर में बंद का आह्वान किया गया है।

Rajasthan News: अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उचित कार्रवाई न होने को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान किया है। इस संबंध में सर्व समाज संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर प्रशासन पर दबाव बनाएंगे ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

डीआईजी अजमेर रेंज ने दिए अहम निर्देश

बंद को सफल बनाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने व्यापक अपील की है। इसके तहत सुबह 8.00 बजे सभी लोग तेजा चौक पर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। समिति ने जनता से इस आंदोलन में सहयोग देने की अपील की थी। लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने और पीड़िताओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग की, इस गंभीर मामले को लेकर डीआईजी अजमेर रेंज ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत 7 दिन में चालान पेश करने के निर्देश जारी किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अजमेर के विजयगनगर इलाके में एक पिता ने आरोप लगाया गया है कि कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला.फुसलाकर ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया। इस मामले में 17 फरवरी को लड़कियों के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। साथ ही, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

मोबाइल फोन देकर फंसा रहे थे आरोपी

लड़की के पिता का आरोप है कि कुछ लड़के उसकी नाबालिग बेटी और उसकी सहेलियों को मोबाइल फोन देकर बहला फुसला रहे थेण्। ये लड़के उन्हें अक्सर होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में मिलने के लिए बुलाया करते थे और वहां उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाते थे। पिता के मुताबिक आरोपी उसकी नाबालिग बेटी से अपने दोस्तों से मिलने का दबाव भी बना रहे थे। साथ ही उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया जा रहा था। जब लड़की ने उनकी बात नहीं मानी तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगे थे। फिलहाल पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर विजयनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी