
जयपुर. राजस्थान में 27 दिन बाद आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दोपहर 3:15 बजे राजभवन में नए मंत्री शपथ लेंगे। इसके पहले राजधानी जयपुर में प्रदेशभर से विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीती शाम दिल्ली चले गए थे। लेकिन देर रात वह सड़क मार्ग के जरिए जयपुर लौट चुके हैं।
अभी तक सामने नहीं आए विधायकों के नाम
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी आलाकमान ने किस विधायक को फोन करके मंत्री पद की शपथ लेने के लिए बुलाया है लेकिन ज्यादातर विधायक आज राजधानी जयपुर में ही है। राजस्थान में यदि मंत्रिमंडल की बात की जाए तो किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से एक को गृह विभाग दिया जाएगा।
महिला विधायकों के ये नाम चर्चा में
वहीं यदि बात की जाए महिला विधायकों की तो अनीता भदेल, नौक्षम चौधरी, दिप्ती माहेश्वरी का नाम भी चर्चाओं में चल रहा है। भजनालाल सरकार के इस कैबिनेट में तीन से चार महिला मंत्री हो सकती है। इसके अलावा जितेंद्र गोठवाल, मदन दिलावर,सिद्धि कुमारी, संजय शर्मा,जेठानंद व्यास जैसे नेताओं का नाम भी चर्चा में चल रहा है। अब किसे मंत्री बनाया जाएगा इस पर से पर्दा 3:15 बजे ही उठेगा।
राजस्थान में लगा ज्यादा समय
वही पार्टी सूत्रों की माने तो राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार में सबसे ज्यादा समय इसलिए लगा है क्योंकि नामों के बीच प्रदेश के नेताओं और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच सहमति नहीं बनी। लेकिन अब इस पर सहमति बनी ऐसे में कयास लगाई जा रहे हैं कि जिस तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला था। ऐसे ही मंत्रिमंडल के चेहरे होंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।