राजस्थान में भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज लेगा शपथ, चौंकाने वाले होंगे मंत्रियों के नाम

राजस्थान के आज भाजपा सरकार के मंत्री मंडल का गठन होने जा रहा है। जिस प्रकार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सामने आए कई नामों ने चौंका दिया था। वैसे ही यहां भी उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल होंगे।

 

जयपुर. राजस्थान में 27 दिन बाद आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दोपहर 3:15 बजे राजभवन में नए मंत्री शपथ लेंगे। इसके पहले राजधानी जयपुर में प्रदेशभर से विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीती शाम दिल्ली चले गए थे। लेकिन देर रात वह सड़क मार्ग के जरिए जयपुर लौट चुके हैं।

अभी तक सामने नहीं आए विधायकों के नाम

Latest Videos

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी आलाकमान ने किस विधायक को फोन करके मंत्री पद की शपथ लेने के लिए बुलाया है लेकिन ज्यादातर विधायक आज राजधानी जयपुर में ही है। राजस्थान में यदि मंत्रिमंडल की बात की जाए तो किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से एक को गृह विभाग दिया जाएगा।

महिला विधायकों के ये नाम चर्चा में

वहीं यदि बात की जाए महिला विधायकों की तो अनीता भदेल, नौक्षम चौधरी, दिप्ती माहेश्वरी का नाम भी चर्चाओं में चल रहा है। भजनालाल सरकार के इस कैबिनेट में तीन से चार महिला मंत्री हो सकती है। इसके अलावा जितेंद्र गोठवाल, मदन दिलावर,सिद्धि कुमारी, संजय शर्मा,जेठानंद व्यास जैसे नेताओं का नाम भी चर्चा में चल रहा है। अब किसे मंत्री बनाया जाएगा इस पर से पर्दा 3:15 बजे ही उठेगा।

राजस्थान में लगा ज्यादा समय

वही पार्टी सूत्रों की माने तो राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार में सबसे ज्यादा समय इसलिए लगा है क्योंकि नामों के बीच प्रदेश के नेताओं और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच सहमति नहीं बनी। लेकिन अब इस पर सहमति बनी ऐसे में कयास लगाई जा रहे हैं कि जिस तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला था। ऐसे ही मंत्रिमंडल के चेहरे होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts