राजस्थान में 20 विधायक बनेंगे मंत्री?, इन नेताओं के नाम सबसे आगे, जो कल ले सकते हैं शपथ

राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल 27 दिन बाद 30 दिसंबर को जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे। चर्चा है कि पहले विस्तार में मंत्रि बनाए जा सकते हैं।

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल के शपथ लेने के 15 दिन बाद आखिर राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन होना तय हो गया है । कल यानी 30 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन होगा बताया जा रहा है।‌ फिलहाल 20 मंत्रियों को एक के बाद एक शपथ दिलाई जाएगी। इस मंत्रिमंडल में युवाओं और अनुभव रखने वाले नेताओं को तरजीह दी जाएगी । सबसे बड़ी बात यह है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस मंत्रिमंडल के गठन में सभी जातियों का ख्याल रखा जाएगा, ताकि मिशन 2024 को फतेह किया जा सके।

4 महिला विधायक भी बन सकती हैं मंत्री

Latest Videos

राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 20 नेताओं का नाम मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है । इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पहली महिला भरतपुर मेवात से चुनाव जीतकर आने वाली नौक्षम चौधरी हैं और दूसरी कोटा से सिद्धि कुमारी हो सकती हैं। अनीता बघेल और दिप्ती माहेश्वरी भी इस लिस्ट में शामिल है। बताया जा रहा है कि 2 से 3 महिलाओं को मंत्री बनाया जा सकता है।

दलित समाज से यह नेता बन सकते हैं मंत्री

बात दलित वर्ग की की जाए तो दलित वर्ग से भी कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें काफी तजुर्बा रखने वाले मदन दिलावर शामिल है । मदन दिलावर के अलावा जितेंद्र कुमार गोठवाल भी शामिल हो सकते हैं।‌

राजपूत समाज से भी ये बड़े नाम

दलित वर्ग के बाद अब बात राजपूत समाज की राजपूत समाज से भी कई बड़े नाम शामिल है इनमें सिद्धि कुमारी और पुष्पेंद्र सिंह राणावत प्रमुख है।

जाट विधायक भी बनेंगे मिनिस्टर

जाट समाज की बात की जाए तो जाट समाज में 10 से ज्यादा बड़े नेता है जो चुनाव जीत कर आए हैं । इनमें से कैबिनेट मिनिस्टर तक बनाए जाने की चर्चा है।

जीतते हुए सांसद भी बनेंगे मंत्री?

वहीं जो सांसद चुनाव जीत कर विधायक बने हैं, उन्हें भी बड़ा पद दिया जा सकता है। जिनमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ जैसे नाम शामिल है । वही जयपुर से जीतकर आए फायर ब्रांड नेता महंत बालमुकुंद आचार्य को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह