राजस्थान में 20 विधायक बनेंगे मंत्री?, इन नेताओं के नाम सबसे आगे, जो कल ले सकते हैं शपथ

Published : Dec 29, 2023, 07:51 PM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 07:53 PM IST
Rajasthan Cabinet

सार

राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल 27 दिन बाद 30 दिसंबर को जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे। चर्चा है कि पहले विस्तार में मंत्रि बनाए जा सकते हैं।

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल के शपथ लेने के 15 दिन बाद आखिर राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन होना तय हो गया है । कल यानी 30 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन होगा बताया जा रहा है।‌ फिलहाल 20 मंत्रियों को एक के बाद एक शपथ दिलाई जाएगी। इस मंत्रिमंडल में युवाओं और अनुभव रखने वाले नेताओं को तरजीह दी जाएगी । सबसे बड़ी बात यह है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस मंत्रिमंडल के गठन में सभी जातियों का ख्याल रखा जाएगा, ताकि मिशन 2024 को फतेह किया जा सके।

4 महिला विधायक भी बन सकती हैं मंत्री

राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 20 नेताओं का नाम मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है । इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पहली महिला भरतपुर मेवात से चुनाव जीतकर आने वाली नौक्षम चौधरी हैं और दूसरी कोटा से सिद्धि कुमारी हो सकती हैं। अनीता बघेल और दिप्ती माहेश्वरी भी इस लिस्ट में शामिल है। बताया जा रहा है कि 2 से 3 महिलाओं को मंत्री बनाया जा सकता है।

दलित समाज से यह नेता बन सकते हैं मंत्री

बात दलित वर्ग की की जाए तो दलित वर्ग से भी कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें काफी तजुर्बा रखने वाले मदन दिलावर शामिल है । मदन दिलावर के अलावा जितेंद्र कुमार गोठवाल भी शामिल हो सकते हैं।‌

राजपूत समाज से भी ये बड़े नाम

दलित वर्ग के बाद अब बात राजपूत समाज की राजपूत समाज से भी कई बड़े नाम शामिल है इनमें सिद्धि कुमारी और पुष्पेंद्र सिंह राणावत प्रमुख है।

जाट विधायक भी बनेंगे मिनिस्टर

जाट समाज की बात की जाए तो जाट समाज में 10 से ज्यादा बड़े नेता है जो चुनाव जीत कर आए हैं । इनमें से कैबिनेट मिनिस्टर तक बनाए जाने की चर्चा है।

जीतते हुए सांसद भी बनेंगे मंत्री?

वहीं जो सांसद चुनाव जीत कर विधायक बने हैं, उन्हें भी बड़ा पद दिया जा सकता है। जिनमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ जैसे नाम शामिल है । वही जयपुर से जीतकर आए फायर ब्रांड नेता महंत बालमुकुंद आचार्य को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी