
जयपुर. राजस्थान में आखिर मंत्रिमंडल गठन की तारीख आ गई है। अभी कुछ देर पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने राज्यपाल से बातचीत की है और उसके बाद कल का समय मांगा है । बताया जा रहा है कि कल 3:30 बजे राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और मंत्रियों को शपथ दिला दी जाएगी। राज्यपाल से बातचीत करने के बाद चर्चा है, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शाम को दिल्ली रवाना हो रहे हैं ।देर रात या कल सवेरे में दिल्ली से लौट आएंगे और उसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
20 से ज्यादा विधायक बनेंगे मंत्री
मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर पिछले 15 दिन से लगातार प्रयास जारी थे। बताया जा रहा है करीब 20 से ज्यादा नेताओं को मंत्रिमंडल की शपथ दिलाई जाएगी। इसमें आधे चेहरे हुए वो होंगे जो पहली बार विधायक बने हैं और उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। मंत्रिमंडल की शपथ से पहले उन नेताओं को चुनने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया जाएगा ।इन दोनों राज्यों में भी मंत्रिमंडल के गठन में आधे चेहरे नए हैं और आधे अनुभवी एवं पुराने चेहरे हैं ।इसी आधार पर गठन की तैयारी चल रही है। मंत्रियों में दो महिलाएं भी शामिल की जानी है।
15 दिसंबर को ली थी राजस्थान के सीएम ने शपथ
राजस्थान में 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी । उसके बाद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार जीते गए विधायक भजनलाल शर्मा को चुना गया था। यह बेहद चौंकाने वाला फैसला था। मुख्यमंत्री की रेस के लिए जितने भी नाम चल रहे थे सभी को दरकिनार करते हुए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी। साथ ही दो डिप्टी सीएम भी चुने गए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।