सस्पेंस खत्म: आ गई मंत्रिमंडल की तारीख, 30 Dec. को राजस्थान में बन जाएगी भजनलाल की टीम

राजस्थान में मंत्रिमंडल की तारीख फाइनल हो गई है। भजनलाल शर्मा सरकार पहला का मंत्रिमंडल कल 30 दिसंबर को होगा। जहां राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 29, 2023 12:21 PM IST / Updated: Dec 29 2023, 06:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान में आखिर मंत्रिमंडल गठन की तारीख आ गई है। अभी कुछ देर पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने राज्यपाल से बातचीत की है और उसके बाद कल का समय मांगा है । बताया जा रहा है कि कल 3:30 बजे राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और मंत्रियों को शपथ दिला दी जाएगी। राज्यपाल से बातचीत करने के बाद चर्चा है, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शाम को दिल्ली रवाना हो रहे हैं ।‌देर रात या कल सवेरे में दिल्ली से लौट आएंगे और उसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

20 से ज्यादा विधायक बनेंगे मंत्री

Latest Videos

मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर पिछले 15 दिन से लगातार प्रयास जारी थे।‌ बताया जा रहा है करीब 20 से ज्यादा नेताओं को मंत्रिमंडल की शपथ दिलाई जाएगी।‌ इसमें आधे चेहरे हुए वो होंगे जो पहली बार विधायक बने हैं और उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।‌ मंत्रिमंडल की शपथ से पहले उन नेताओं को चुनने के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया जाएगा ।‌इन दोनों राज्यों में भी मंत्रिमंडल के गठन में आधे चेहरे नए हैं और आधे अनुभवी एवं पुराने चेहरे हैं ।‌इसी आधार पर गठन की तैयारी चल रही है। मंत्रियों में दो महिलाएं भी शामिल की जानी है।

15 दिसंबर को ली थी राजस्थान के सीएम ने शपथ

राजस्थान में 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी । उसके बाद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार जीते गए विधायक भजनलाल शर्मा को चुना गया था।‌ यह बेहद चौंकाने वाला फैसला था।‌ मुख्यमंत्री की रेस के लिए जितने भी नाम चल रहे थे सभी को दरकिनार करते हुए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी। साथ ही दो डिप्टी सीएम भी चुने गए थे।‌

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बाल-बाल बच गई धरती! दोपहर में आने वाली थी बड़ी तबाही । Earth Asteroid Collision
PM Modi LIVE: अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, मेट्रो में किया सफर
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
क्या है बीजेपी का 'प्लान-12' , हरियाणा में पूरा खेल साधने की है तैयारी । Haryana Election