राजस्थान में पिटबुल डॉग ने मचाया आतंक, प्रतिबंध के बावजूद लोग पाल रहे खूंखार जानवर

प्रतिबंध के बावजूद राजस्थान में लोग काफी संख्या में पिटबुल डॉग को पाल रहे हैं। ये कुत्ता खूंखार और जंगली प्रजाति का है। जिससे हरदम जान का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद लोग अपनी शान के लिए इस कुत्ते को पाल रहे हैं।

जयपुर. पिटबुल डॉग एक खूंखार प्रजाति का जानवर है। ये ऐसा कुत्ता है जो कई बार अपने मालिक पर भी हमला बोल देता है। ऐसे में अगर किसी दूसरे व्यक्ति पर इसे छोड़ दिया जाए तो वह उसकी जान तक ले लेता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आ रहा है। यहां एक लड़के ने अपने ही पड़ोसी पर पिटबुल डॉग को छोड़ दिया। जिसने कई लोगों को घायल कर दिया है।

जयपुर में पिटबुल डॉग छोड़ा

Latest Videos

वैसे तो भारत समेत लगभग सभी देशों में पिटबुल डॉग को पालने पर प्रतिबंध है । बात राजस्थान की की जाए तो राजस्थान में भी सभी खूंखार प्रजाति के डॉग को पालतू बनाना प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद भी अवैध तरीके से इनकी बिक्री हो रही है और लोगों ने स्टेटस के लिए पाल रहे हैं।‌ लेकिन यह कितने खतरनाक है इसका नजारा एक बार फिर कल जयपुर शहर में देखने को मिला।

वैशाली नगर में हुआ विवाद

राजधानी जयपुर की वैशाली नगर में स्थित नेमी सागर कॉलोनी का यह घटनाक्रम सामने आया है।‌ नेमी सागर कॉलोनी में कल रात पिटबुल डॉग को घूमा रहे लड़के को जब पड़ोसियों ने टोका कि डॉग को यहां पर फ्रेश मत कराना, इसी बात पर कोई विवाद हो गया।

महिला सहित अन्य पर हमला

आरोप है कि डॉग मलिक यतीश चौधरी ने अपने डॉग को पड़ोसियों के ऊपर छोड़ दिया । इसमें डॉग ने पड़ोसी महिला ओम कवंर पर हमला कर दिया हाथ और पैर पर बुरी तरह से नोच लिया। उसके बाद ओम कवंर को छुड़ाने आए परिवार के सदस्य शंभू सिंह , देवेंद्र सिंह , महावीर सिंह और श्याम बर्मन को भी डॉग ने कई जगह से काट लिया ।

पुलिस आई तब शांत हुआ मामला

बाद में स्थानीय पार्षद राखी राठौर को इसकी सूचना दी गई । राखी राठौर ने तुरंत वैशाली नगर पुलिस को मौके पर भेजा। तब जाकर घायलों को एसएमएस अस्पताल में ले जाया गया । वहां पर तीन जनों को मरहम पट्टी करके घर भेजा गया है। जबकि ओम कवंर और देवेंद्र सिंह को भर्ती किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi