राजस्थान में पिटबुल डॉग ने मचाया आतंक, प्रतिबंध के बावजूद लोग पाल रहे खूंखार जानवर

Published : Dec 29, 2023, 03:01 PM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 03:02 PM IST
Pitbull dog

सार

प्रतिबंध के बावजूद राजस्थान में लोग काफी संख्या में पिटबुल डॉग को पाल रहे हैं। ये कुत्ता खूंखार और जंगली प्रजाति का है। जिससे हरदम जान का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद लोग अपनी शान के लिए इस कुत्ते को पाल रहे हैं।

जयपुर. पिटबुल डॉग एक खूंखार प्रजाति का जानवर है। ये ऐसा कुत्ता है जो कई बार अपने मालिक पर भी हमला बोल देता है। ऐसे में अगर किसी दूसरे व्यक्ति पर इसे छोड़ दिया जाए तो वह उसकी जान तक ले लेता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आ रहा है। यहां एक लड़के ने अपने ही पड़ोसी पर पिटबुल डॉग को छोड़ दिया। जिसने कई लोगों को घायल कर दिया है।

जयपुर में पिटबुल डॉग छोड़ा

वैसे तो भारत समेत लगभग सभी देशों में पिटबुल डॉग को पालने पर प्रतिबंध है । बात राजस्थान की की जाए तो राजस्थान में भी सभी खूंखार प्रजाति के डॉग को पालतू बनाना प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद भी अवैध तरीके से इनकी बिक्री हो रही है और लोगों ने स्टेटस के लिए पाल रहे हैं।‌ लेकिन यह कितने खतरनाक है इसका नजारा एक बार फिर कल जयपुर शहर में देखने को मिला।

वैशाली नगर में हुआ विवाद

राजधानी जयपुर की वैशाली नगर में स्थित नेमी सागर कॉलोनी का यह घटनाक्रम सामने आया है।‌ नेमी सागर कॉलोनी में कल रात पिटबुल डॉग को घूमा रहे लड़के को जब पड़ोसियों ने टोका कि डॉग को यहां पर फ्रेश मत कराना, इसी बात पर कोई विवाद हो गया।

महिला सहित अन्य पर हमला

आरोप है कि डॉग मलिक यतीश चौधरी ने अपने डॉग को पड़ोसियों के ऊपर छोड़ दिया । इसमें डॉग ने पड़ोसी महिला ओम कवंर पर हमला कर दिया हाथ और पैर पर बुरी तरह से नोच लिया। उसके बाद ओम कवंर को छुड़ाने आए परिवार के सदस्य शंभू सिंह , देवेंद्र सिंह , महावीर सिंह और श्याम बर्मन को भी डॉग ने कई जगह से काट लिया ।

पुलिस आई तब शांत हुआ मामला

बाद में स्थानीय पार्षद राखी राठौर को इसकी सूचना दी गई । राखी राठौर ने तुरंत वैशाली नगर पुलिस को मौके पर भेजा। तब जाकर घायलों को एसएमएस अस्पताल में ले जाया गया । वहां पर तीन जनों को मरहम पट्टी करके घर भेजा गया है। जबकि ओम कवंर और देवेंद्र सिंह को भर्ती किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में