राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी गलती, CM अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट

Published : Feb 10, 2023, 11:34 AM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 11:46 AM IST
rajasthan budget 2023 cm ashok gehlot made a big mistake

सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही राजस्थान के बजट भाषण शुरू किया तो विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी का आरोप है कि सीएम ने पुराने बजट पढ़ दिया। बताया जा रहा है कि इस तरह की यह गलती राजस्थान विधानसभा के इतिहास की पहली इतनी बड़ी गलती है।

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बजट पेश होना शुरू हुआ और शुरू होते ही बवाल हो गया। सीएम गहलोत ने बजट की कुछ लाइनें पढ़ी ही थी कि इसी दौरान मंत्री महेश जोशी सीएम गहलोत के पास पहुंचे और उनके कान में कुछ कहा। कान में कुछ कहते ही सीएम चुप हो गए और फिर बैठ गए। उसके बाद तो जो बवाल मचा पूछिए मत।

हंगामे के बीच सदन हो गया स्थगित

भाजपा विधायकों ने जमकर बवाल मचाया। गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड समेत कई भाजपा नेताओं ने आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि सीएम पुराना बजट ही पढ़ रहे हैं। ऐसे में बवाल और ज्यादा मचना शुरू हो गया। स्पीकर सीपी जोशी को बीच बचाव करना पडा। उधर सीएम गहलोत अपनी कुर्सी पर बैठ गए और इधर सीपी जोशी अपने आसन पर आ गए। उन्होनें दोनो पक्षों को जमकर लताड़ा और शांत रहने की अपील करने लगे। लेकिन उसके बाद भी भाजपा नेता शांत नहीं हुए और जमकर हंगामा करते रहे, उनका कहना था कि बजट लीक हो गया।

सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट

सीएम ने पुराना बजट पढ़ दिया । बवाल लगातार जारी रहा और भाजपा नेता और ज्यादा जोर शोर से चिल्लाने लगे। मामला जब और ज्यादा बढ़ा तो सीपी जोशी ने आधा घंटे के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। अब आधा घंटे के बाद फिर से कार्रवाई शुरू होगी। इस बीच सरकार पर पेपर लीक कराने और अन्य गंभीर तरह के आरोप भी लगातार जारी रहे।

राजस्थान के बजट के इतिहास में पहली गलती

बताया जा रहा है कि इस तरह की यह गलती राजस्थान विधानसभा के इतिहास की पहली इतनी बड़ी गलती है। इसके पहले किसी भी राज्य सरकार के सत्ता में रहते ऐसा मामला देखने को नहीं मिला है। हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन विपक्षी दल को सही करार दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कुछ देर बाद CM अशोक गहलोत पेश करेंगे बजट: इस बार सब कुछ होगा खास, खुलेगा नौकरियों का पिटारा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची