ब्रेक की जगह दबा एक्सीलेटर.... शादी से लौट रहे दोस्तों की कार ने शहर में मचा दी तबाही, 2 युवकों की गई जान

Published : Feb 10, 2023, 11:10 AM IST
accident

सार

राजस्थान के सीकर शहर में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। कार सवार युवकों ने शहर के अंदर स्पीड कंट्रोल करने के चक्कर में गलती से ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सेलेटर। एक्सीडेंट में कार सवार 2 की गई जान वहीं सरकारी संपत्ति को हुआ नुकसान।

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर शहर में आज तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा आज तड़के करीब चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच में हुआ है। सीकर जिले की कोतवाली पुलिस हादसे के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। हादसे में कार का तो नुकसान हुआ ही है साथ ही सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में 20 से 25 साल के दो युवकों की मौत हो चुकी है।

शादी से लौट रहे थे, शहर के अंदर लगाना ब्रेक दब गया एक्सीलेटर

पुलिस ने बताया कि कोतवाली इलाके में स्थित कल्याण सर्किल के नजदीक आज तड़के करीब चार बजे के बाद हादसा हुआ। नई कार में सवार चार लोग अपने किसी परिचित के यहां शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान कल्याण सर्किल के नजदीक यह हादसा हुआ। पुलिस का मानना है कि कार चालक ने कल्याण सर्किल के नजदीक ब्रेक लगाने की जगह कार का एक्सीलेटर दबा दिया इस कारण कार बेकाबू हो गई।

सरकारी संपत्ति को पहुंचा नुकसान

कार ने पहले तो सड़क के नजदीक फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर को कुचल दिया। उसके बाद बिजली के पोल को टक्कर मारी। फिर नजदीक ही चैराहे पर पुलिस की गुमटी को ठोकते हुए कार चालक ने नजदीक ही डिवाइडर पर कार ठोक दी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। मौके पर ही कार में सवार नरेन्द्र और सौरभ की मौत हो गई। वहीं अनिल और एक अन्य व्यक्ति कार में सवार था जो घायल हो गए। इसके अलावा एक अन्य मजदूर भी हादसे में घायल हुआ है। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों की हालत ही गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा: 8 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत, एक्सीडेंट देखने वालों का कांप गया कलेजा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी