राजस्थान के बूंदी में बदमाशों ने पुलिसवाले के घर में घुसकर हेड कांस्टेबल और उसकी बीवी पर हमला बोल दिया। 8 से अधिक बदमाशों ने 40 से अधिक वार किए। जिससे दोनों गंभीर अवस्था में अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
बूंदी. बदमाशों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिसवालों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बूंदी से सामने आ रहा है। रात के समय जब हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी चेन की नींद सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ तलवार से मारना शुरू कर दिया। दंपत्ति के शरीर पर 40 से अधिक जगह कटने के निशान है। इस कारण उनके शरीर से बहुत खून बह गया है। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पत्नी की काट दी उंगलियां, पति भी गंभीर घायल
खबर राजस्थान के बूंदी जिले से है । बूंदी जिले में देर रात एक हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को हमलावरों ने काट डाला। हेड कांस्टेबल के सर से लेकर जांघ तक 20 से ज्यादा जगह पर तलवार से काटने के गंभीर निशान है। उसके अलावा पत्नी की उंगलियां तक काट दी गई । दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत बेहद सीरियस है । इस घटना की जांच पड़ताल बूंदी जिले की कोतवाली पुलिस कर रही है। दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद पर्चा बयान के आधार पर यह केस दर्ज किया जा सका है।
सभी के हाथों में थी तलवार
पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल जोधराज सिंह और उसकी पत्नी रज्जू कवंर कल रात अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान 7 से 8 बदमाश घर में घुसे । उनमें से अधिकतर के हाथ में तलवार थी। जैसे ही रज्जू कवंर को लोगों के घर में घुसने की आवाज आई वह जाग गई । उसने विरोध किया तो एक हमलावर ने उस पर हमला कर दिया । तलवार का हमला रोकने के लिए रज्जू कवंर ने हाथ आगे किया तो अंगुलिया कट गई।
गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज
शोर शराबा सुनकर जोधराज सिंह भी जाग गया। उसने हमलावरों का विरोध किया तो हमलावरों ने जोधराज सिंह के सिर में तलवार से वार कर दिया । गले पर वार कर दिया । पीठ और पेट पर भी कई जगह से काट डाला। शोर शराब सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे । जब तक हमलावर वहां से फरार हो गए थे । इस घटना के बाद आज तड़के पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बेहद गंभीर हालत में है।
बदमाशों को पकड़ने सक्रिय हुई पुलिस
जिले के एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे होंगे।