राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज अपने एक्स अकाउंट से पहला ऑफिशियल मैसेज किया है। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उन्होंने अपने विरोधी नेता सांसद बेनीवाल की जमकर तारीफ की है। यूजर ने कहा-हमारे सीएम साफ दिल के इंसान हैं।
जयपुर. राजस्थान के सीएम भजन लाल कल शपथ लेने वाले हैं। वे पहली बार विधायक बने और फिर सीधे सीएम बना दिए गए। भरतपुर जिले के रहने वाले भजनलाल शर्मा 34 साल से पार्टी में बड़े पदों पर रहे हैं, लेकिन उनका कभी कोई विवाद सामने नहीं आया है। यही कारण है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और शीर्ष नेताओं को साइड़ कर उनको राजस्थान की कमान सौंपी।
सीएम बनने के बाद भजनलाल ने किया पहला मैसेज
अब भजनलाल शर्मा की अपने एक्स अकाउंट पर किए गए एक मैसेज को लेकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि सीएम बेहद साफ दिल के इंसान हैं। भजनलाल ने सीएम बनने के बाद एक्स अकाउंट से आज अपना पहला ऑफिशियल मैसेज किया है। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधी नेता सांसद बेनीवाल की जमकर तारीफ की है।
संसद हमले का वीडियो हो रहा वायरल
दरअसल दिल्ली स्थित संसद में कल हुए स्मोक अटैक के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में आरोपी को बुरी तरह से पीट दिया था। वहां मौजूद कई महिला सांसद इस हमले के बाद डर गई थीं। लड़के को पीटते हुए सांसद बेनीवाल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर आज सीएम भजन लाल ने लिखा है कि, प्रदेश का मुखिया होने के नाते संसद भवन की घटना की निंदा करता हूं और हमारे प्रदेश के लोकप्रिय और बहादुर नेता हनुमान बेनीवाल की प्रशंसा करता हूं।
कौन हैं हनुमान बेनीवाल
उल्लेखनीय है कि बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हैं। उनकी पार्टी ने इस बार 72 सीटों पर चुनाव लड़ा राजस्थान मंे, लेकिन सिर्फ एक सीट पर जीत हुई। वह सीट हनुमान बेनीवाल की थी।