
जयपुर. संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लेना पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भारी पड़ गया है। अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने मानहानि का दावा पेश किया गया है। जिस पर अशोक गहलोत द्वारा लगाई गई याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। ऐसे में पूर्व सीएम अपने आप को संकट से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस मामले में एसओजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश भी की है।
दिल्ली कोर्ट ने खारिज की याचिका
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर करवाए गए मानहानि केस में अशोक गहलोत की तरफ से दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया गया है। यह याचिका दिल्ली की रिवीजन कोर्ट ने खारिज की है।
संजीवनी घोटाला फिर सुर्खियों में
आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में संजीवनी घोटाले का मामला बेहद सुर्खियों में रहा था। मुख्यमंत्री ने गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके पूरे परिवार को इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए न जाने क्या कुछ बोला था। ऐसे में कोर्ट ने 6 जुलाई को अशोक गहलोत के खिलाफ समन जारी किया था।
एसओजी रिपोर्ट का दिया हवाला
हालांकि कोर्ट को दी अपनी सफाई में गहलोत ने कहा था कि उनके पास गृह विभाग भी है। ऐसे में एसओजी उन्हें रिपोर्ट देता है। एसओजी ने गहलोत को जो रिपोर्ट दी उसके आधार पर ही जानकारी गहलोत ने मीडिया से साझा की। गहलोत का कहना है कि एसओजी को जो शिकायत मिली थी उसमें गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवार का नाम भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: सेक्स के लिए मना किया तो पार्टनर ने लिव इन में रह रही लड़की की कैंची मारकर की हत्या
मीडिया के सामने लिया शेखावत का नाम
आपको बता दे कि 21 फरवरी को सचिवालय में बजट की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके मां-बाप, पत्नी सहित पूरा परिवार शामिल है। इस घटना के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत और गहलोत ने एक दूसरे पर कई बार सियासी बयान भी दिए। इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मानहानि का दावा पेश किया।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में काले जादू का कहर, गढ़चिरौली में पति.पत्नी और पौती की बेरहमी से हत्या
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।