राजस्थान के CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, रियासी आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेगा 50 लाख

जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया था। उस हमले में बस के खाई में गिर जाने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई थी।

sourav kumar | Published : Jun 12, 2024 3:29 AM IST

Rajasthan CM Bhajanlal: जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया था। उस हमले में बस के खाई में गिर जाने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 33 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। ये हमला उस दिन हुआ, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले रहे थे। हमले में कई राज्य के लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें राजस्थान के लोग भी शामिल थे। 

इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का ऐलान किया है। उन्होंने मृत 4 व्यक्तियों के 2 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल मुसीबत में फंसी, पुलिस अफसर ने अब मांग लिया डेथ सार्टिफिकेट

राजस्थान के मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए कोष के रिवॉल्विंग फण्ड से यह अपवाद स्वरूप सहायता स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठीन समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के दोषी बच नहीं पाएंगे और इस कायराना हमले में शामिल कोई भी आतंकी सुरक्षाबलों द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: Gun फैक्ट्री में ब्लास्ट से मालिक सहित कर्मचारी के उड़ गए चिथड़े, धमाके से फैली दहशत

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो