राजस्थान के CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, रियासी आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेगा 50 लाख

Published : Jun 12, 2024, 08:59 AM IST
Reasi terror attack

सार

जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया था। उस हमले में बस के खाई में गिर जाने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई थी।

Rajasthan CM Bhajanlal: जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार (9 जून) को आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया था। उस हमले में बस के खाई में गिर जाने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 33 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। ये हमला उस दिन हुआ, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले रहे थे। हमले में कई राज्य के लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें राजस्थान के लोग भी शामिल थे। 

इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का ऐलान किया है। उन्होंने मृत 4 व्यक्तियों के 2 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

ये भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल मुसीबत में फंसी, पुलिस अफसर ने अब मांग लिया डेथ सार्टिफिकेट

राजस्थान के मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए कोष के रिवॉल्विंग फण्ड से यह अपवाद स्वरूप सहायता स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठीन समय में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के दोषी बच नहीं पाएंगे और इस कायराना हमले में शामिल कोई भी आतंकी सुरक्षाबलों द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: Gun फैक्ट्री में ब्लास्ट से मालिक सहित कर्मचारी के उड़ गए चिथड़े, धमाके से फैली दहशत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची