
अयोध्या/जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही रामलाल की स्थापना को लेकर देश भर में तैयारियां जारी है। इस बीच अलग-अलग राज्यों से विशेष उपहार अयोध्या भेजे जा रहे हैं ।कुछ दिन पहले गुजरात से 108 फीट लंबी धूप बत्ती स्पेशल ट्रक में अयोध्या के लिए रवाना की गई है। उसके बाद अब बारी राजस्थान की है । राजस्थान से एक नहीं तीन उपहार आज अयोध्या के लिए रवाना किए गए हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशेष पूजा पाठ के बाद रवाना किया है।
राजस्थान से आठ मशीन अयोध्या के लिए रवाना
दरअसल राजस्थान के अजमेर जिले से कल यानी मंगलवार को आठ मशीन अयोध्या के लिए रवाना की गई है। इन आठ मशीनों पर पूरी और चपाती बनाई जा सकती है, वह भी बड़ी मात्रा में। यह मशीन अयोध्या की सीता रसोई में रखी जाएगी और 22 जनवरी से शुरू होने वाले भंडारे में इसका उपयोग किया जाएगा।
सरसों के तेल के 2100 पीपे अयोध्या भेजे गए
इन मशीनों के बाद आज राजधानी जयपुर से सरसों के तेल के 2100 पीपे रवाना किए गए हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में कंबल और प्रसादी भी अयोध्या के लिए विशेष ट्रैकों में रवाना की गई है। यह करीब 2 दिन में अयोध्या पहुंचेंगे। इन ट्रकों का राजस्थान ही नहीं अन्य राज्यों में भी स्वागत किया जाएगा । राजस्थान में ही कई जगहों पर विशेष पूजा पाठ रखा गया है ।
सरकार राजस्थान के 20000 लोगों को कराएगी रामलला के दर्शन
जयपुर से आज मुख्यमंत्री भजनलाल ने इन्हें रवाना किया है। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री, कार्यकर्ता बाजार के व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद थे । जयपुर में पहले तो रैली निकाली गई और उसके बाद इन ट्रकों को अयोध्या के लिए भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी पूरे राजस्थान से 20000 लोगों को अयोध्या ले जाकर राम मंदिर के दर्शन भी करवाएगी ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।