पिता की शक्ल में दरिंदा, 9 साल की बेटी की चोटी पकड़ दीवार पर दे मारा सिर, गर्दन मरोड़ कर उतारा मौत के घाट

Published : May 16, 2024, 07:25 PM IST
RAJASHTHAN

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक बेहद खौफनाक खबर सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी ही 9 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

राजस्थान क्राइम। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक बेहद खौफनाक खबर सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी ही 9 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवाड थाना पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी सूरजमल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया संगरार गांव में रहने वाले सूरजमल ने अपनी बेटी को मार दिया। कल रात को 9 साल की बच्ची राधा का अपने 11 साल के भाई माधु से विवाद हो गया था। इस पर माधु ने बहन की शिकायत पिता से कर दी। इतना सुनते ही पिता ने चोटी से खींचते हुए बच्ची को घर के चौक में ले आया। उसके बाद चोटी पकड़ कर दीवार और जमीन पर कई बार सिर दे मारा।

आरोपी पिता के क्रूर व्यवहार की वजह से बेटी को काफी चोट आई और सिर से खून की धारा बहने लगी। हालांकि, उसके बाद भी पिता नहीं रूका। उसने अपने चार बच्चों के सामने अपनी बेटी की गर्दन मरोड़ कर गर्दन तोड़ दी और मौके पर ही राधा ने दम तोड़ दिया। उसने बच्चों को धमकाया कि इस बारे में कोई भी किसी से बात नहीं करेगा।

आरोपी सूरजमल चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपी सूरजमल हत्या के दूसरे दिन सुबह चुपचाप अपनी बेटी को कंधे पर लेकर शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने जा रहा था, लेकिन किसी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची। सूरजमल के परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया। बच्चों से पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि पापा ने बहन को मार दिया। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि सूरजमल आपराधिक प्रवृत्ति का है। 6 महीने पहले उसने अपनी पत्नी मीरा को इतना मारा था कि वह घर वापस नहीं लौटी। अब उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत, यमराज बनकर आईं 6 भैसें भी नहीं बचीं जिंदा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी