पति के सामने पत्नी का सिर हो गया धड़ से अलग, चिथड़े में बदल गया पूरा शरीर, 5 साल की बेटी जहां बैठी थी वहां गिरा सिर

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। पति के सामने पत्नी का सिर धड़ से अलग हो गया। यही नहीं पत्नी के शरीर के चिथड़े हो गए। जिसने भी ये हादसा देखा वह दंग रह गया।

subodh kumar | Published : Mar 21, 2024 6:42 AM IST / Updated: Mar 21 2024, 12:20 PM IST

चित्तौडगढ़. राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में मैथी की फसल थ्रेसर मशीन से काटने के दौरान 26 साल की टीना का शरीर भी कट गया। उसके कपड़े थ्रेसर में फंसे, फिर बाल फंस गए और पति एवं पूरे परिवार के सामने टीना का सिर अलग और धड़ अलग जाकर गिर गया। परिवार वालों के रौंगटे खड़े हो गए। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। देर रात टीना का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

निंबाहेड़ा के मामदेव गांव में हादसा

दरअसल जिले में निंबाहेड़ा कस्बे के बागरा मामादेव गांव में बुधवार शाम के समय यह घटना घटित हुई। पुलिस ने बताया कि देवीलाल धाकड़ जो की टीना का ससुर है, उन्होंने केस दर्ज करवाया है । 26 साल की टीना , उसका पति कन्हैया और परिवार के अन्य लोग खेत में मेथी निकील रहे थे । मेथी की फसल को थ्रेसर मशीन से साफ किया जा रहा था । इसी दौरान टीना मशीन के अंदर चली गई ।

थ्रेशर के पास बैठी थी बेटी

टीना की 5 साल की बेटी थ्रेसर मशीन के नजदीक ही बैठी हुई थी। उसकी साड़ी मशीन में फंसी और परिवार के सामने ही शरीर टुकड़ों में बंट गया। हालत यह हो गई कि पूरे खेत में खून ही खून फैल गया। उसका धड़ नजदीक ही तिरपाल पर आ गिरा। वहीं पर बेठी बैठी हुई थी। सिर पर एक भी बाल नहीं बचा था।

यह भी पढ़ें: Eid से पहले पत्नी कर रही सफाई, घर में मिला ट्रेन की चादर और कंबलों का ढेर, IT कंपनी का इंजीनियर पति ही निकला चोर

मशीन को उल्टा घुमाकर निकाला शव

पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल ने अपनी पति टीना के शव को निकालने के लिए थ्रेसर मशीन के रोलर को उल्टा घुमाया, तब जाकर साड़ी और लिपटे हुए बालों को थ्रेशर मशीन के ज्वाइंटर से बाहर निकाला जा सका । शव को एंबुलेंस में रखवा कर निंबाहेड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों ने देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पांच साल की बेटी के सामने मां की मौत हो गई, पूरा परिवार सदमे में है । बेटी अपनी मां के पास जाने के लिए रोए जा रही है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव लड़ने 2,5 और 10 रुपए के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा ये शख्स, 25 हजार के जमा किये सिक्के

Share this article
click me!