चुरु: जादू-टोना के चक्कर में दामाद को दी ऐसी खौफनाक सजा कि सुनने वाले तक की कांप उठी रूह

Published : Aug 29, 2025, 12:22 PM IST
rajasthan  police

सार

राजस्थान के चुरू में तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर दामाद महबूब खान की दर्दनाक मौत! FIR में बेटे के आरोपों से सनसनी-क्या सच में ससुरालवालों ने मिर्च पानी, तेल की रूई और पानी के टब से ली जान? पूरा गांव दहशत में, जांच जारी!

Churu Tantric Ritual Murder: राजस्थान के चुरू जिले से आई यह खबर हर किसी को झकझोर कर रख देती है। ब्लैक मैजिक और अंधविश्वास की जकड़न में फंसे एक परिवार ने अपने दामाद महबूब खान को ऐसी दर्दनाक मौत दी कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

जादू-टोने के नाम पर रची गई हैवानियत

यह खौफनाक घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 की है। मृतक महबूब खान के बेटे इमरान ने अपनी तहरीर में 12 ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि परिवार के लोग महिला तांत्रिक बेबी फलक के कहने पर तंत्र-मंत्र की क्रियाएं करने लगे। महबूब पर ‘बुरी आत्मा का साया’ होने का दावा कर उसकी जान ले ली गई।

तांत्रिक क्रियाओं का खौफनाक सिलसिला

इमरान ने बताया कि पहले उसके साथ तांत्रिक प्रयोग किए गए। आग जलाकर धुआं फैलाया गया और उसकी आंखों में लाल मिर्च झोंकी गई। फिर महबूब खान को घर बुलाया गया और उसे ऐसा पानी पिलाया गया जिसमें कुछ मिलाया गया था। इसके बाद तांत्रिकों ने लाल मिर्च वाला पानी 5-7 बार पिलाया, कानों में तेल से भीगी रूई डाली और आंखों में चिली पाउडर झोंक दिया।

पानी के टब में डुबोकर दी गई मौत

इसके बाद महिला तांत्रिक ने महबूब को टब में डुबोने का आदेश दिया। ससुरालवालों ने उसके हाथ-पैर पकड़कर पानी के टब में डुबोया, साथ ही जलते खीरे पर लाल मिर्च डालकर धुआं उसके चेहरे पर फेंका। महबूब की चीखें धीरे-धीरे थम गईं और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

धमकी और डर का माहौल

इमरान का दावा है कि घटना के बाद तांत्रिक और परिजनों ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो “बुरी आत्मा” उसे और उसके परिवार को खत्म कर देगी। डर के कारण महबूब का बिना पोस्टमॉर्टम किए अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन इमरान ने साहस दिखाते हुए कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया।

अंधविश्वास की गिरफ्त में गांव

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि ब्लैक मैजिक और अंधविश्वास कैसे लोगों को अपराध करने पर मजबूर कर देता है। चुरू जिले का यह तांत्रिक कांड पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी