
Rajasthan Kisan Samman Nidhi scheme: राजस्थान की धरती पर एक बार फिर किसानों की उम्मीदें पंख फैलाने को तैयार हैं। राज्य सरकार की बहुचर्चित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अब अपने अगले पड़ाव पर पहुंच चुकी है। तीन किस्तों के सफल वितरण के बाद अब चौथी किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतज़ार है, और यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है।
राज्य सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जून 2025 के मध्य तक चौथी किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन विभागीय स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जून तक ₹1500 की सहायता राशि किसानों के खातों में आ सकती है।
इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी पात्रता निम्नलिखित है:
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक संबल देना है, ताकि वे खेती में निवेश कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। यह योजना केंद्र की पीएम किसान योजना की तर्ज पर शुरू की गई है, लेकिन इसमें अतिरिक्त सहायता राज्य सरकार देती है।
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में गैंगवार से थर्राया इलाका, होटल में चलीं 50 गोलियां, युवक की मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।