नवरात्रि में जारी होगी राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट, दिल्ली में चल रहा मंथन

Published : Oct 10, 2023, 06:37 PM IST
gehlot 0

सार

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने नवरात्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने की उम्मीद जताई है। 

जयपुर।  राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और फिर 3 दिसंबर को राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना होगी। राजस्थान में सोमवार को आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कुछ घंटे बाद ही प्रदेश की 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। हालांकि अभी 159 उम्मीदवारों के नाम घोषित होना बाकी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में अभी भी टिकट वितरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 

एक सप्ताह और लग सकता है टिकटों की घोषणा 
कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण को लेकर अभी करीब एक सप्ताह का समय और लग सकता है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत इन दिनों पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है की टिकट वितरण को लेकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। ऐसे में 18 अक्टूबर के आसपास टिकट फाइनल हो सकते हैं।

पढ़ें  चुनाव की तारीख के साथ सीएम गहलोत ने की ये 10 बड़ी घोषणाएं

नवरात्र में हो सकती है घोषणा
ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस टिकटों की घोषणा अच्छे दिनों में करने की सोच रही है। नवरात्र लगने के बाद कांग्रेस की ओर से भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। भाजपा से कांग्रेस का इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि गहलोत बार-बार सरकार रिपीट का दावा कर रही है। 

सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी एजेंसी के दुरुपयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में ईडी जैसी संस्थाओं की हालत यह हो चुकी है कि यदि कोई बिजनेसमैन हमसे मिलने के लिए आता है तो शाम को ही उसके घर पर छापा पड़ जाता है। इसके बाद कोई न कोई मामला निकालकर उसे फंसाया जाता है। जनता के सामने भी उसकी इमेज खराब हो जाती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट