नवरात्रि में जारी होगी राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट, दिल्ली में चल रहा मंथन

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने नवरात्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने की उम्मीद जताई है। 

जयपुर।  राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और फिर 3 दिसंबर को राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना होगी। राजस्थान में सोमवार को आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कुछ घंटे बाद ही प्रदेश की 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। हालांकि अभी 159 उम्मीदवारों के नाम घोषित होना बाकी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में अभी भी टिकट वितरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 

एक सप्ताह और लग सकता है टिकटों की घोषणा 
कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण को लेकर अभी करीब एक सप्ताह का समय और लग सकता है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत इन दिनों पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है की टिकट वितरण को लेकर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। ऐसे में 18 अक्टूबर के आसपास टिकट फाइनल हो सकते हैं।

Latest Videos

पढ़ें  चुनाव की तारीख के साथ सीएम गहलोत ने की ये 10 बड़ी घोषणाएं

नवरात्र में हो सकती है घोषणा
ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस टिकटों की घोषणा अच्छे दिनों में करने की सोच रही है। नवरात्र लगने के बाद कांग्रेस की ओर से भी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। भाजपा से कांग्रेस का इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि गहलोत बार-बार सरकार रिपीट का दावा कर रही है। 

सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी एजेंसी के दुरुपयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में ईडी जैसी संस्थाओं की हालत यह हो चुकी है कि यदि कोई बिजनेसमैन हमसे मिलने के लिए आता है तो शाम को ही उसके घर पर छापा पड़ जाता है। इसके बाद कोई न कोई मामला निकालकर उसे फंसाया जाता है। जनता के सामने भी उसकी इमेज खराब हो जाती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar