राजस्थान के दिग्गज कांग्रेसी नेता को आया ब्रेन हेमरेज अटैक, CM गहलोत अस्पताल पहुंचे...प्रार्थनाएं शुरू

Published : Aug 27, 2023, 12:41 PM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 12:45 PM IST
Rajasthan Congress leader Rameshwar Lal Dudi

सार

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी को ब्रेन हेमरेज का अटैक हुआ है।वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफी करीबी माने जाते हैं। जैसे ही सीएम को पता लगा तो वह भी देखने अस्पताल पहुंचे और डूडी के इलाज में सीनियर डॉक्टर की पूरी टीम लगा दी।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में आज सवेरे राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी को ब्रेन हेमरेज का अटैक हुआ है। उन्हें जयपुर स्थित मानसरोवर इलाके में एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर लिया जा रहा है। खबर मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहयोगियों के साथ दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत सीनियर डॉक्टर की एक मीटिंग बुलाई , साथ ही एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर से भी निजी डॉक्टर को संपर्क करने के लिए कहा है। 

अशोक गहलोत ने इलाज के लिए लगा दी पूरी टीम

रामेश्वर लाल डूडी आज सवेरे अपने घर पर थे। चाय-नाश्ता करने के बाद वह अपने ऑफिस में लोगों से मिल रहे थे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वह नीचे गिर गए । तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामेश्वर लाल डूडी के इलाज में सीनियर डॉक्टर की पूरी टीम लगा दी है।

रामेश्वर डूडी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफी करीबी

उल्लेखनीय है कि रामेश्वर डूडी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफी करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा रामेश्वर डूडी पिछली भाजपा सरकार में साल 2013 से लेकर साल 2018 तक राजस्थान कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।‌ वर्तमान में वे राजस्थान कृषि और उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं । वह मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं । बीकानेर जिले के नोखा कस्बे से वे विधायक भी रह चुके हैं, प्रधान भी रह चुके हैं और साथ ही जिला प्रमुख भी रह चुके हैं । कुछ समय से वे जयपुर में रह रहे हैं।

रामेश्वर लाल डूडी के लिए पूरे राजस्थान में पूजा-पाठ और प्रार्थनाएं शुरू

उधर रामेश्वर लाल डूडी के बीमार होने की खबर सुनने के बाद नोखा में उनके गांव में पूजा पाठ और प्रार्थनाएं शुरू हो गई है। समर्थकों का समूह राजस्थान के कई जिलों से मिलने के लिए जयपुर पहुंच रहा है। मानसरोवर के जिस निजी अस्पताल में रामेश्वर लाल भर्ती हैं, उस अस्पताल के बाहर पुलिस भी तैनात की जा रही है।‌ उनसे सभी को मिलने की अनुमति नहीं है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी