
जोधपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए आज सबसे बड़ा दिन है । आज से अगले कुछ दिनों तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल की तरह आरपीएल नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट कर रहा है। जिलों के नाम से आठ टीमें बनाई गई है, इन्हें करीब 30 करोड रुपए से ज्यादा में बेचा गया। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं।
कपिल देव हैं टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर, कई क्रिकेटर पहुंचेंगे
आईपीएल की तरह बताई जा रहे इन टूर्नामेंट की शुरुआत आज जोधपुर में होगी और इसमें चीफ गेस्ट होंगे महान क्रिकेटर कपिल देव। वे इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर है। वहीं इस टूर्नामेंट में आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेट सितारे भी दिखाई देंगे , इनमें दीपक हुडा , राहुल चहर, खलील अहमद , शुभम गढ़वाल , महिपाल लामरोड जैसे क्रिकेट स्टार शामिल है।
जैकलनी-कनिका कपूर करेंगी शानदार परफॉर्मेंस
टूर्नामेंट की शुरुआत में होने वाले परफॉर्मेंस के लिए बॉलीवुड की जैकलीन फर्नांडिस और सिंगर कनिका कपूर को बुलाया गया है। वह आज शाम जोधपुर में स्टेज शो पर परफॉर्म करेंगे। वहीं प्रदेश के कई मॉडल और कलाकारों को भी बुलाया गया है। इसके लिए सरकार और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पास भी बांटे हैं।
जानिए मैच देखने के लिए कितने का मिलेगा टिकट
आईपीएल में इन क्रिकेट स्टार्स को करोड़ों रुपए में खरीदा गया था , लेकिन राजस्थान में हो रहे इन टूर्नामेंट में इनको ₹5 लाख से 20 लख रुपए तक मैं खरीदा गया है। टूर्नामेंट देखने के लिए दर्शक₹100 से लेकर₹1000 तक की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
जीतने वाली टीम को एक करोड रुपए का मिलेगा इनाम
इस टूर्नामेंट के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर जयपुर जिलों में क्रिकेट मैदान उपलब्ध कराएगा। इन जिलों में क्रिकेट मैदाने में 18 मैच होंगे और जीतने वाली टीम को एक करोड रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि यह शुरुआत भर है, इस टूर्नामेंट को नेशनल लेवल पर लेकर जाने का प्लान है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।