दिल्ली में सुलझा राजस्थान विवाद: सचिन पायलट के लिए फार्मूला तैयार, राहुल गांधी जल्द करेंगे ऐलान

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चल रहा आपसी विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है।आज दिल्ली में हाईकमान ने इस पर फैसला ले लिया गया है। पायलट को कैसे खुश रखा जाए, इसके लिए फॉर्मूला तैयार हो गया है। जल्द ही राहुल गांधी ऐलान करेंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 6, 2023 9:54 AM IST

जयपुर. काग्रेस की दिल्ली में बैठक चल रही है और इस बैठक के बीच में ही आलाकमान यानि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया हैं । इस ट्वीट से काफी हद तक हालात साफ होते नजर आ रहे हैं। हांलाकि इस बैठक के बाद पीसी की जानी है और इस पीसी में मीडिया के सवालों के जवाब दिए जाने हैं। इसके बाद पायलट को लेकर हालात और साफ हो जाएंगे। बताया ये भी जा रहा है कि कल रात भी एक बैठक हुई है दिल्ली में ही, इसमें कुछ नेता ही मौजूद रहे हैं।

ये लिखा है खरगे ने ट्वीट में..... इसके बाद सचिन के कहीं और जाने के कयास खत्म हो गए हैं

Latest Videos

मलिल्लकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि...... राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथ में सुरक्षित है। जन.सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान, कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन.कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है। पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी। राजस्थान का हर वर्ग . किसान, खेत.मजदूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे, राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है।

सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी सौपने की तैयारी

इस ट्वीट के कुछ देर के बाद ही राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इन्हीं बातों को दोहराया है कि राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनो कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इन दोनो नेताओं के ट्वीट से यह तय हो गया है कि सचिन पायलट को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौपने की तैयारी की जा रही है और गहलोत एवं पायलट मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video