
जयपुर. काग्रेस की दिल्ली में बैठक चल रही है और इस बैठक के बीच में ही आलाकमान यानि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया हैं । इस ट्वीट से काफी हद तक हालात साफ होते नजर आ रहे हैं। हांलाकि इस बैठक के बाद पीसी की जानी है और इस पीसी में मीडिया के सवालों के जवाब दिए जाने हैं। इसके बाद पायलट को लेकर हालात और साफ हो जाएंगे। बताया ये भी जा रहा है कि कल रात भी एक बैठक हुई है दिल्ली में ही, इसमें कुछ नेता ही मौजूद रहे हैं।
ये लिखा है खरगे ने ट्वीट में..... इसके बाद सचिन के कहीं और जाने के कयास खत्म हो गए हैं
मलिल्लकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि...... राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथ में सुरक्षित है। जन.सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान, कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन.कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है। पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी। राजस्थान का हर वर्ग . किसान, खेत.मजदूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे, राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है।
सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी सौपने की तैयारी
इस ट्वीट के कुछ देर के बाद ही राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इन्हीं बातों को दोहराया है कि राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनो कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इन दोनो नेताओं के ट्वीट से यह तय हो गया है कि सचिन पायलट को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौपने की तैयारी की जा रही है और गहलोत एवं पायलट मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।