राजस्थान में बैंक खुलते ही 24 लाख की लूट: बदमाश बोला- सवा लाख से नहीं चलेगा काम,जान प्यारी है तो पूरे पैसे दे दो

राजस्थान के सीकर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गुरुवार के दिन बैंक खुलते ही लूट की घटना हो गई। बैंक पहुंचे बदमाश ने जान से मारने की धमकी देकर 24 लाख की लूटकर फरार हो गया। आरोपी की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 6, 2023 9:13 AM IST

सीकर (sikar News). राजस्थान के सीकर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आज सुबह बैंक खुलते ही एक बदमाश बैंक के अंदर घुसा और यहां से 24 लाख की लूट को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं बैंक में घुसते ही आरोपी ने बैंक कर्मचारियों को धमकी दी कि यदि खुद की जान प्यारी है तो पूरे पैसे दे दो। वहीं घटना के बाद आरोपी बैंक का मुख्य गेट लॉक करके फरार हो गया। अब घटना की सूचना मिलने के बाद फतेहपुर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची है। जो सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा सीकर एसपी करन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।

सीकर के फतेहपुर स्थित यस बैंक में हुई लूट

पूरी घटना सीकर जिले के फतेहपुर इलाके के हरसावा बस स्टैंड के पास यस बैंक की है। दरअसल यहां सुबह 11 से 12 बजे के बीच एक युवक तमंचा लेकर बैंक के अंदर घुसा। जिसने वहां मौजूद बैंक कर्मचारियों को कहा कि यदि खुद की जान प्यारी है तो मुझे सारे पैसे दे दो। पहलेबैंक कर्मियों ने उसे करीब सवा लाख रुपए दिए। लेकिन फिर वह और रुपए मांगने लगा। इसके बाद बैंक कर्मियों ने उसे बैंक में रखे पूरे रुपए 24 लाख थमा दिए। इसके बाद आरोपी बैंक का मेन गेट बंद करके वहां से फरार हो गया।

लूट की सूचना मिलते ही पहुंची राजस्थान पुलिस

बैंक कर्मचारियों ने जैसे-तैसे इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। वही सीकर एसपी करण शर्मा खुद अब पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके साथ क्यूआरटी टीम का दस्ता भी वहां पहुंचा है। फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में लगी हुई है।

आपको बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले में बैंक में या फिर बैंक कर्मचारियों के साथ हुई लूट का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले राजस्थान के सीकर जिले में करीब 4 साल पहले भी जयपुर रोड पर एक प्राइवेट बैंक में 80 लाख की लूट हुई थी ।हालांकि इस मामले में पुलिस ने घटना के कुछ मिनट बाद ही आरोपियों को जयपुर और इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया था।

Share this article
click me!