
जयपुर. राजनीति में आखिर क्या नही होता। कोई किसी को चोर बता देता है तो कोई किसी को मारने की बात करता है तुम मेरा राजस्थान में भी करीब 2 महीने पहले ऐसी ही बात हुई जब कांग्रेस से राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजधानी जयपुर में अपने एक भाषण में कहा कि अडानी को मारने से कुछ नहीं होगा। मोदी को मारो तो देश बच जाएगा।
कोटा के विधायक ने दर्ज कराई थी शिकायत
इसी बयान को लेकर कोटा के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने पहले कोटा के महावीर नगर थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि पुलिस का मानना है कि इस तरह के भाषण से किसी तरह का न्यूसेंस या अपराध नहीं पनप सकता। ऐसे में 2 महीने बाद भी उस शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। 2 महीने बाद विधायक दिलावर ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद अब कोर्ट ने पुलिस थाने को इस तरह से के जरिए मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
विवादित बयान राजस्थान का यह पहला मामला नहीं
राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब किसी नेता के भाषण देने पर बवाल हुआ हो। इसके पहले भी राजस्थान में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जब कोई पार्टी का नेता किसी दूसरे पार्टी के नेता पर बयान देता है तो कार्यकर्ता या दूसरे नेता उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देते हैं। हालांकि इन मुकदमों में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं होती और इन पर एफआर लगा दी जाती है।
एक बयान से मच जाता है हड़कंप
वहीं यदि कोई भाषण सभा के दौरान इस तरह का लगता हो जिससे कि न्यूसेंस फैलने वाला हो। तो पुलिस और इंटेलिजेंस पुलिस पर कार्रवाई करती है। बीते दिनों जब राजस्थान में आए पंडित देवेंद्र शास्त्री ने अपना एक भाषण दिया तो इंटेलिजेंस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की क्योंकि उनका मानना था कि इस बयान के बाद न्यूसेंस फैल सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।