राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट का FIR का आदेश...PM मोदी से जुड़ा है मामला

राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि पीएम मोदी के खिलाफ दिए विवादित बयान को लेकर अब राजस्थान कोर्ट ने रंधावा पर मामला दर्ज कर कराने के आदेश दिए हैं।

जयपुर. राजनीति में आखिर क्या नही होता। कोई किसी को चोर बता देता है तो कोई किसी को मारने की बात करता है तुम मेरा राजस्थान में भी करीब 2 महीने पहले ऐसी ही बात हुई जब कांग्रेस से राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजधानी जयपुर में अपने एक भाषण में कहा कि अडानी को मारने से कुछ नहीं होगा। मोदी को मारो तो देश बच जाएगा।

कोटा के विधायक ने दर्ज कराई थी शिकायत

Latest Videos

इसी बयान को लेकर कोटा के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने पहले कोटा के महावीर नगर थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि पुलिस का मानना है कि इस तरह के भाषण से किसी तरह का न्यूसेंस या अपराध नहीं पनप सकता। ऐसे में 2 महीने बाद भी उस शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। 2 महीने बाद विधायक दिलावर ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद अब कोर्ट ने पुलिस थाने को इस तरह से के जरिए मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

विवादित बयान राजस्थान का यह पहला मामला नहीं

राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब किसी नेता के भाषण देने पर बवाल हुआ हो। इसके पहले भी राजस्थान में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जब कोई पार्टी का नेता किसी दूसरे पार्टी के नेता पर बयान देता है तो कार्यकर्ता या दूसरे नेता उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देते हैं। हालांकि इन मुकदमों में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं होती और इन पर एफआर लगा दी जाती है।

एक बयान से मच जाता है हड़कंप

वहीं यदि कोई भाषण सभा के दौरान इस तरह का लगता हो जिससे कि न्यूसेंस फैलने वाला हो। तो पुलिस और इंटेलिजेंस पुलिस पर कार्रवाई करती है। बीते दिनों जब राजस्थान में आए पंडित देवेंद्र शास्त्री ने अपना एक भाषण दिया तो इंटेलिजेंस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की क्योंकि उनका मानना था कि इस बयान के बाद न्यूसेंस फैल सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल