
India Road Safety : राजस्थान एक बार फिर सड़क हादसे की दर्दनाक खबरों से सुर्खियों में है। ताजा मामला दौसा जिले का है, जहां बीते दिनों एक भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से हुआ यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए कभी न भरने वाला जख्म छोड़ गया, बल्कि राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसों की भयावह तस्वीर भी सामने लाया। तो आइए हम देश के उन 10 राज्यों के बारे में बताते हैं, जहां, हर साल सबसे ज्यादा मौते होती हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) के 2022 तक के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान देश के उन 10 राज्यों में शामिल है, जहां सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतें सबसे ज्यादा हैं। यहां हर साल करीब 11 हजार लोग सड़क पर अपनी जान गंवाते हैं। यह आंकड़ा किसी भी राज्य के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फरवरी 2025 में संसद में स्वीकार किया कि भारत का सड़क सुरक्षा रिकॉर्ड ‘बहुत खराब’ है। उन्होंने कहा— “सड़क हादसे कम करने का जो लक्ष्य था, वह पूरा होना तो दूर, हादसे और बढ़ गए हैं।” गडकरी के अनुसार, जब उन्होंने मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब 2024 तक सड़क हादसों और मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन हकीकत इसके उलट निकली।
2022 के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 4,61,312 सड़क हादसे हुए, जिनमें 1,68,491 लोगों की मौत हुई और 4,43,366 लोग घायल हुए। केवल नेशनल हाईवे पर 1,51,997 हादसे हुए, जो कुल दुर्घटनाओं का लगभग 33% हैं।
राज्य हाईवे पर 1,06,682 और अन्य सड़कों पर 2,02,633 हादसे हुए। मौतों की बात करें तो नेशनल हाईवे पर 61,038 लोग मारे गए, जबकि राज्य हाईवे पर 41,012 और अन्य सड़कों पर 66,441 मौतें दर्ज हुईं।
राजस्थान की स्थिति 2018 से 2022 के बीच, राजस्थान में 51,280 मौतें सड़क हादसों में हुईं। यह संख्या तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के बाद आती है। राजस्थान का भूगोल, लंबी हाईवे नेटवर्क और बढ़ती गाड़ियों की संख्या इसे सड़क सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील बनाते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।