बड़ी चूक! राजस्थान में डॉक्टरों ने मरीज की गलत किडनी निकाल दी, जानें फिर क्या हुआ

राजस्थान के एक अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां डॉक्टर ने एक मरीज की गलत किडनी का ऑपरेशन कर दिया। डॉक्टर ने मरीज की नॉन फंक्शनल किडनी निकालने की जगह फंक्शनल किडनी निकाल दी। 

जयपुर। राजस्थान में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों ने एक मरीज का ऑपरेशन किया जिसमें उन्होंने उसकी नॉन फंक्शनल किडनी की जगह पर फंक्शनल किडनी जो कि पूरी तरह से ठीक थी उसे ऑपरेट कर बाहर निकाल दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं को अस्पताल से पैनल से वापस ले लिया है। 

झुंझुनू के अस्पताल में महिला मरीज की निकाली गलत किडनी
डॉक्टरों के ऑपरेशन के दौरान पेट में टॉफेल या कॉटन छूटने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार राजस्थान के झुंझुनू स्थित अस्पताल में जैसा मामला प्रकाश में आया है वह हैरान कर देने वाला है। यहां डॉक्टरों ने एक महिला मरीज की गलत किडनी ऑपरेट कर निकाल दी है। डॉक्टरों को मरीज की वह किडनी ऑपरेट कर निकालनी जो काम नहीं कर रही थी लेकिन गलती से उन लोगों ने उस किडनी को निकाल दिया जो बिल्कुल ठीक थी।

Latest Videos

पढ़ें 10 वीं फेल ने खोल लिया 10 बेड का अस्पताल, मरीजों की लगी लाइन, कर दिये कई ऑपरेशन

अस्पताल पर की गई कार्रवाई
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल का मामला प्रकाश में आया है। यहां डॉक्टरों ने एक महिला मरीज की दाहिनी किडनी की जगह बाईं किडनी निकाल दीष। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।

जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित
झुंझुनू के अस्पताल में महिला मरीज की किडनी के गलत ऑपरेशन को लेकर मामला संगीन हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जांच की रिपोर्ट पेश होने के बाद लापरवाह डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui