अमित शाह का गहलोत पर निशाना, कहा- जिनकी पेढ़ी उठ गई, उनकी गारंटी का क्या मतलब

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर थे। उन्होंने झुंझुनू में सभा के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जो सरकार खुद ही भ्रष्टाचार में डूबी है वह आगे किसी के साथ क्या न्याय करेगी। 

Yatish Srivastava | Published : Nov 21, 2023 3:39 PM IST

झुंझुनू। राजस्थान में मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा के तमाम दिग्गज नेता का जमावड़ा था। यहां कांग्रेस के राहुल गांधी से लेकर पीएम मोदी के साथ अमित शाह का भी राजस्थान में दौरा था। अमित शान ने झुंझुनू में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि राजस्थान की मौजूदा सरकार खुद ही हर तरफ से भ्रष्टाचार डूबी हुई है, वह प्रदेश का विकास क्या करेगी। यह घोटालेबाजों की सरकार है।

आपका वोट प्रदेश और देश का भविष्य तय करेगा
अमित शाह ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि राजस्थान पिछले पांच साल से विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है। भ्रष्टाचार, दंगों इन्हीं सब में प्रदेश का विकास उलझ कर रह गया है। ऐसे में आपका एक वोट प्रदेश और देश का विकास और आने वाला भविष्य तय करेगा।

मनमोहन-सोनिया की सरकार में देश में घुस आते थे आतंकी
अमित शाह ने नवलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह जाखल के समर्थन में सभा करने आए थे। इस दौरान शाह ने कहा कि 10 साल मनमोहन और सोनिया की सरकार थी तो आए दिन आतंकवादी बॉर्डर पार कर देश में घुस आते थे और आतंक फैलाते थे। हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, एयर स्ट्राइक की दुश्मन के घर में घुसकर उनको मारा। आज पड़ोसी मुल्क में ये डर है कि भारत भी पलटकर वार कर सकता है। पीएफआई पर हमने बैन लगाया। 

पढ़ें राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएंगे, जल-जंगल और जमीन कैसे बेचे सबको पता

सब खत्म हो गया तो गारंटी लेकर आए
अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी सरकार आपका क्या भला करेगी। शाह ने कहा कि कांग्रेस अब डूबती नाव की तरह हो गई है। अब इसमें कुछ नहीं बचा है। शाह ने कहा कि हमारे गुजराती में कहावत है कि जिसके पेढ़ी उठ गई हो, उसकी गारंटी का क्या मतलब। अब जब इनका खेल खत्म हो दया है तो गारंटी लेकर आए हैं।

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।