जयपुर में प्रधानमंत्री का रोड शो, सड़कों पर लगते रहे 'मोदी-मोदी' के नारे, होती रही पुष्पवर्षा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पीएम मोदी के रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान रास्ते भर मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। लोगों ने पुष्प वर्षा से पीएम का स्वागत किया।

जयपुर। राजस्थान के चुनाव में अब तीन दिन ही बचे हैं। ऐसे में जीत के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। मंगलवार को जयपुर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ जिसमें जनसैलाब उमड़ा। जयपुर की सड़कों पर मोदी के रोड शो में हजारों की संख्या में लोग दिख रहे थे। पीएम मोदी अपने रथ पर मौजूद जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद थे।

रास्ते भर होती रही पुष्प वर्षा
सड़कों पर पुष्प वर्षा के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया जाता रहा। रोड शो को लेकर लोगों में जबदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। पीएम मोदी का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू हुआ जो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होकर फिर सांगानेरी गेट आकर संपन्न हुआ। इस रोड शो के जरिए किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा सीटों का पीएम ने कवर किया है। इन सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है।

Latest Videos

सड़क पर लगते रहे मोदी-मोदी के नारे
मंगलवार को जयपुर पूरी तरह से मोदी मय हो गया था। जयपुर की सड़कों पर हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे। इस दौरान जय श्रीराम के भी नारे लगाए गए। दोनं तरफ शहर वासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिल रही थी। लोग छतों और छज्जों से पीएम मोदी पर फूल मालाएं बरसा रहे थे। पीए मोदी भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

पढ़ें राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएंगे, जल-जंगल और जमीन कैसे बेचे सबको पता

सड़कों पर पीएम मोदी के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर 
जयपुर की सड़कों पर पीएम मोदी के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर भी लगे हुए थे। इस दौरान काफी संख्या में लोग पीएम मोदे के पोस्टर हाथों में लेकर भी खड़े थे और उनका समर्थन कर रहे थे। वहीं भाजपा का झंडा लेकर भी कार्यकर्ता आगे चल रहे थे। 

पुलिस बल भीड़ कंट्रोल करने में लगा
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर सड़क पर उतर आया हो। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। महिला पुलिस कर्मी भी व्यवस्था में लगी थीं। करीब 4 किमी के रोड शो में जुटी भारी भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे। 

पीएम मोदी का रोड शो

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!