राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएंगे, जल-जंगल और जमीन कैसे बेचे सबको पता

Published : Nov 21, 2023, 04:29 PM IST
pm modi 000

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को कोटा दौरे पर थे। इस दौरान जनसभा में उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल के दाम कम करने की भी गारंटी दी। 

कोटा।  राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने राजस्थान के कोटा संभाग के अंता विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने हाल ही में चंबल रिवर फ्रंट पर हुए हादसे को लेकर गहलोत सरकार पर नि निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इस हादसे की पूरी जांच करवाई जाएगी। क्योंकि चंबल रिवर फ्रंट में भी घोटाले किए गए हैं।

कांग्रेस के वोट के चक्कर चली गईं दो जानें
लोगों पर दबाव बनाकर कांग्रेस ने जिस घंटी को जबरन खुलवाने की कोशिश की उसमें एक गरीब मजदूर और एक इंजीनियर का परिवार उजड़ गया। गहलोत सरकार का प्रयास था कि विधानसभा चुनाव से पहले उस घंटी को खोलकर वोटों को साधने का काम किया जाए, लेकिन वोट के चक्कर में दो जानें चली गईं। जनता कांग्रेस की इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। 

कांग्रेस के ही मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कांग्रेस के ही मंत्री ने राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताया और अब वहीं पैसों का लालच देकर वोट ख़रीदने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भाया रे भाया, खूब खाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 सालों में जल जंगल और जमीन को कैसे बेचा गया है, यह जनता को पता है।

पढ़ें राहुल का हमला, मीडिया 24 घंटे टीवी पर पीएम मोदी का चेहरा दिखाता है, कभी गरीब किसान की हालत भी दिखाओ

सरकार बनी तो पेट्रोल के दाम कम करने पर होगी समीक्षा
सभा में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर कहा है कि कांग्रेस ने यहां बिजली के दाम काम करने के लिए कहा था लेकिन अब लोगों को रिकवरी के नोटिस भेजे जा रहे हैं। आज राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पूरे देश की तुलना में सबसे महंगा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद इनके दामों को भी कम करने को लेकर समीक्षा की जाएगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी